×

PICS: ननद सोहा की ऑटोबायोग्राफी लॉन्च के मौके पर बोल्ड लुक में नजर आई करीना

suman
Published on: 13 Dec 2017 3:29 PM IST
PICS: ननद सोहा की ऑटोबायोग्राफी लॉन्च के मौके पर बोल्ड लुक में नजर आई करीना
X

मुंबई: एक्ट्रेस सोहा अली खान की ऑटोबायोग्राफी 'द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरैटली फेमस' एक प्राइवेट इवेंट में लॉन्च की गई। इस दौरान उनकी भाभी करीना काफी बोल्ड लुक में नजर आईं। करीना यहां ब्लड रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में पहुंचीं। जिसका गला काफी खुला हुआ था। टाइट ड्रेस होने की वजह से उनका टम्मी की शेप कुछ अलग ही नजर आ रही थी। लेकिन फिर भी वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

यह भी पढ़ें...LATEST PICS: हल्दी से लेकर शादी तक की अनुष्का-विराट की देखिए खूबसूरत फोटोज

सोहा की ऑटोबायोग्राफी लॉन्च इवेंट में करीना-सैफ ही नहीं उनकी मां शर्मिला टैगोर और पति कुणाल खेमू भी पहुंचे। इस दौरान सोहा ने बताया कि वे ये बुक छपने के बाद पूरी पढ़ चुकी हैं। जब वे प्रेग्नेंट थी तब उन्होंने इसे लिखा है। सोहा ने इस दौरान ये भी बताया कि वे एक स्क्रिप्ट लिख रही हैं जिसमें स्टेज पर खड़ी पूरी खान फैमिली होगी।सैफ अली खान से जब बायोग्राफी के लिए सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वे भूत, पॉलीटिकल सटायर और कॉमेडी पर ही लिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें...अभिनय कौशल और निखारने में मदद करेगी ‘सोन चिरैया’: भूमि



suman

suman

Next Story