TRENDING TAGS :
Kareena Kapoor Video: करीना कपूर अपनी उम्र की वजह से हुई ट्रोल लोगों ने कहा सैफ अब तीसरी शादी करले
Kareena Kapoor Viral Video: करीना कपूर लैक्में फैशन वीक में अपनी बढ़ती उम्र की वजह से चढ़ी ट्रोलर्स के निशाने पर
Kareena Kapoor Video Viral Netizens Trolled Her (Image Credit-Social Media)
Kareena Kapoor Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी खूबसूरती की वजह से आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। करीना कपूर खान कल लैक्में फैंशन वीक में शामिल हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद नेटिजन्स Kareena Kapoor को ट्रोल कर रहे हैं।
करीना कपूर हुई अपने उम्र की वजह से ट्रोल (Kareena Kapoor Video Viral Getting Old)-
करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर से लैक्में के ओजी फेस में वापस कर रही हैं। बेबी स्टाइल में प्रवेश करते हुए, करीना मनीष मल्होत्रा की साड़ी में अलौकिक दिखीं और इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि वह लैक्मे का चेहरा बनकर वापस आ गई हैं। रिया कपूर द्वारा स्टाइल की गई, करीना कपूर मनीष मल्होत्रा की गोडेट साड़ी और विंटेज फ्रेंच लेस ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। स्वारोवस्की और मोती की कढ़ाई ने उनके लुक और ज्यादा बेहतरीन बनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीना कपूर (Kareena Kapoor) का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर नेटिजन्स उनके उम्र को लेकर बात करने लगे। एक यूजर ने लिखा- हमारी सुंदर बेबो ओल्ड हो रही है, तो वहीं दूसरे ने लिखा- अब वक्त आ गया सैफ 3 शादी करले, जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं। जहाँ करीना कपूर (Kareena Kapoor) की उम्र की वजह से उनको ट्रोल किया गया तो वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस ने उनकी तारीफ की
लैक्में फैशन वीक X FDCI के 25 साल पूरे होने के जश्न में कालातीत भव्यता और शालीनता प्रदर्शित करते हुए करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक हृदयस्पर्शी संदेश भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इस रात को न केवल समारोह में उपस्थित प्रतिष्ठित डिजाइनरों को समर्पित किया, बल्कि फैशन स्टाइलिस्टों, मेकअप कलाकारों, हेयर स्टाइलिस्टों, कोरियोग्राफरों और मंच के पीछे मौजूद मॉडलो को भी समर्पित किया है।