×

VIDEO: आज से ZEE 5 एप पर देख सकेंगे सनी लियोनी की बायोपिक

Manali Rastogi
Published on: 16 July 2018 1:39 PM IST
VIDEO: आज से ZEE 5 एप पर देख सकेंगे सनी लियोनी की बायोपिक
X

मुंबई: एक्स-पॉर्न स्टार और बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी सोमवार (16 जुलाई) से इंटरनेट पर रिलीज होने जा रही है। अब देखना ये है कि दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं। हालांकि, ट्रेलर का रिस्पांस देखकर तो यही लगता है कि सनी की विवादित बायोपिक Karenjit Kaur: The Untold Story Of Sunny Leone को पसंद करेंगे।

यह भी पढ़ें: जाह्न्वी के रवैये से ‘धड़क’ के डायरेक्टर हैं प्रभावित, जानें क्या है वजह

दरअसल, बायोपिक के ट्रेलर ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है। इस ट्रेलर को 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि बायोपिक को भी अच्छा रिस्पांस मिलेगा। बता दें, बायोपिक में सनी अपना किरदार खुद निभा रही हैं। वहीं, ZEE 5 एप पर 16 जुलाई से इस वेब सीरीज को देखा जा सकता है।

यहां देखें ट्रेलर



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story