×

करिश्मा को फ्रेंड के साथ देख संजय ने खोया आपा, सबके सामने किया तमाशा

Newstrack
Published on: 8 July 2016 5:30 PM IST
करिश्मा को फ्रेंड के साथ देख संजय ने खोया आपा, सबके सामने किया तमाशा
X

मुंबई: करिश्मा कपूर और संजय कपूर अब कानूनन अलग हो चुके है, लेकिन संजय की हरकतों से साफ लग रहा है कि तलाक के बाद भी अब भी उनके दिल में करिश्मा के लिए कुछ-कुछ है तभी तो उन्हें करिश्मा के साथ कोई और गवारा नहीं है। मतलब करिश्मा कपूर को किसी के साथ देखना संजय को अभी भी बर्दाश्त नहीं है। खबरों के मुताबिक हाल ही में संजय ने लंदन के एक रेस्त्रां में करिश्मा को किसी और के साथ डिनर करते देखा तो वो आपा खो बैठे।

खबरों के अनुसार संजय करिश्मा को किसी दोस्त के साथ देखकर नाराज हो गए और इस बात का तमाशा बना दिया। करिश्मा पर चिल्लाते हुए बुरा भला बोलने लगे। करिश्मा भी संजय के इस व्यवहार से अचंभित थी।

करिश्मा के उस फ्रेंड ने मामले को संभालते हुए खुद पर काबू रखा। उन्होंने संजय को समझाया कि वो अब करिश्मा के हसबैंड नहीं हैं इसलिए इस तरह की हरकत ना करें। इससे करिश्मा की भी बदनामी हो सकती है। बताया जा रहा है कि करिश्मा के इस दोस्त का नाम संदीप तोष्नीवाल है। लोगों का कहना है कि दोनों में बहुत नजदीकी हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story