×

करिश्मा ने करीना से लिया पंगा, उनकी इस आदत का भरी महफिल में किया खुलासा

suman
Published on: 17 Jan 2019 6:59 AM IST
करिश्मा ने करीना से लिया पंगा, उनकी इस आदत का भरी महफिल में किया खुलासा
X

जयपुर : हाल ही में करिश्मा कपूर ने अपनी बहन करीना कपूर के बारे में एक दिलचस्प बात बताया। उन्होंने बताया कि करीना कपूर की एक आदत की वजह से वह ट्रोल हो चुकीं है।. उन्होंने करीना के रेडियो शो व्हाट वॉन्ट वूमेन('What Women Want')में यह खुलासा किया। बातचीत के दौरान करिश्मा ने करीना को बताया कि,एक सोशल मीडिया यूजर ने मुझसे कहा था कि अपनी से बहन कहना कि इतना पाउट ना किया करें

B’DAY:बिना लाग लपेट, जोश व जूनून के साथ शायरी में रखते है अपनी बात,जावेद अख्तर आप

शो में करिश्मा ने एक और रोचक बात का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अगर कभी वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ लम्बे वक्त तक कोई फोटो पोस्ट नहीं करती तो करीना के फैन्स उन्हें फोटो शेयर करने को कहते हैं.वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो करीना कपूर जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंग। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए दिखेंगे. 'गुड न्यूज़' के अलावा करीना कपूर 'तख्त' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में विक्की कौशल,अनिल कपूर, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और आलिया भट्ट को भी देखा जाएगा।



suman

suman

Next Story