×

BREAKUP के बाद शायद नहीं है इस एक्ट्रेस को मलाल, तभी तो शेयर कर दी ऐसी PHOTOS

suman
Published on: 28 March 2017 1:03 PM IST
BREAKUP के बाद शायद नहीं है इस एक्ट्रेस को मलाल, तभी तो शेयर कर दी ऐसी PHOTOS
X

मुंबई: करिश्मा तन्ना टीवी की उन खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल है। जिनके हजारों फैन फॉलोइंग है। करिश्मा को हाल ही में डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखलाजा में देखा गया था। इससे पहले करिश्मा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकीं हैं। बिग बॉस के घर में करिश्मा और एक्टर उपेन पटेल के अफेयर भी दुनिया की नजर में आ चुके हैं।

आगे...

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना बिग बॉस के घर से ही रिलेशनशिप में आए। बाद में दोनों के बीच आई कड़वाहट की वजह से रिश्ते टूट गए और दोनों अलग हो गए। हाल ही में करिश्मा तन्ना अपने एक्स उपेन पटेल के कुछ बयानों की वजह से खबरों में थी। उपेन पटेल ने करिश्मा तन्ना के ऊपर उन्हें इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

आगे...

ऐसा लग रहा है कि करिश्मा इन बातों पर ध्यान देनें के बजाए मस्ती करने के मूड में हैं। करिश्मा ने हाल में अपनी फीमेल फ्रेंड के साथ मस्ती करती हुईं फोटोज शेयर किए।

आगे...

आगे...

आगे...

आगे...



suman

suman

Next Story