×

Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 3: तीसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार, थम नहीं रहीं भूल भुलैया 3 बंपर कमाई

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 3 Collection: भूल भुलैया 3 के तीसरे दिन के कलेक्शन की डिटेल भी सामने आ चुकी है।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Nov 2024 9:10 PM IST
Bhool Bhulaiyaa 3 Day 3 Collection
X

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 3 Collection

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 3 Box Office Collections: 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई भूल भुलैया 3 ने थिएटरों में गर्दा उड़ा दिया है, जी हां! फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमी कर रही है। सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि फिल्ममेकर्स और एक्टर्स को जितनी उम्मीद भी नहीं थी, ये फिल्म उससे अधिक कमाई कर रही है। भूल भुलैया 3 ने पहले ही दिन कार्तिक आर्यन की पिछली सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस तरह उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इसी बीच अब भूल भुलैया 3 के तीसरे दिन के कलेक्शन की डिटेल भी सामने आ चुकी है।

तीसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पर (Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3 Day 3 Collection)

भूल भुलैया 3 की कमाई में तेजी से उछाल आया है, जी हां! इस फिल्म ने पहले दिन से अधिक कमाई दूसरे दिन की है। जहां भूल भुलैया 3 ने अपनी ओपनिंग डे पर 36.6 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 38.4 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह दो दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 75 करोड़ की कमाई कर ली है।


वहीं तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म तीसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। जी हां! जिस तरह से फिल्म को रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देख कहना गलत नहीं होगा कि तीसरे दिन फिल्म 100 करोड़ का कारोबार कर लेगी, क्योंकि अब तो फिल्म को तीन लेट नाइट शो भी मिल चुका है, जिससे इसकी कमाई में पॉजिटिव असर पड़ेगा। फिलहाल तीसरे दिन का सही कलेक्शन कल ही पता चलेगा।

कार्तिक आर्यन की बिगेस्ट ओपनर बनीं भूल भुलैया 3 (Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3 Biggest Opener)

कार्तिक आर्यन के लिए भूल भुलैया 3 लकी साबित हुई, जी हां! क्योंकि इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतना कमाल का प्रदर्शन किया कि ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है, जिससे कार्तिक आर्यन बेहद खुश हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों का शुक्रिया अदा भी किया।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story