×

Tu Jhoothi Main Makkaar: Ranbir से पंगा लेंगे Kartik Aaryan, कैमियो रोल में श्रद्धा संग करेंगे रोमांस

Tu Jhoothi Main Makkaar: निर्माता लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में कार्तिक आर्यन का दमदार कैमियो होने वाला है।

Ruchi Jha
Report Ruchi Jha
Published on: 1 March 2023 12:06 PM IST
kartik aaryan comeo in tu jhoothi main makkar
X

kartik aaryan comeo in tu jhoothi main makkar (Image credit: Instagram)

Tu Jhoothi Main Makkaar: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म जल्द ही रिलीज भी होने वाली है। इस फिल्म में पहली बार श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 8 मार्च 2023 को यानी होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन भी नजर आ सकते हैं।

‘तू झूठी मैं मक्कार में’ कार्तिक आर्यन का कैमियो

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है की कार्तिक आर्यन और लव रंजन की जोड़ी सुपहिट है। दोनों ने अब तक चार फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिसमें ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी सुपरहिट फिल्में भी शामिल हैं। वहीं, अब लव रंजन रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर संग 'तू झूठी मैं मक्कार' में काम कर रहे हैं, लेकिन इन सब में वह अपने लकी चार्म और बेस्ट फ्रेंड कार्तिक को भला पीछे कैसे छोड़ सकते हैं। जी हां, लव रंजन के एक करीबी सूत्र ने 'ई-टाइम्स' को बताया है कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म में फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज होने वाले हैं।



कार्तिक आर्यन की शहजादा रही फ्लॉप

बता दें कि कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, जिसके बाद अब कार्तिक के फैंस उनकी दूसरी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का इंतजार कर रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि कार्तिक अपनी इस फिल्म से जरुर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं।

आखिरी बार ब्राह्मस्त्र में नजर आए थे रणबीर

रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ब्राह्मस्त्र' में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, श्रद्धा कपूर काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म की बात की जाए तो लोगों को फिल्म का ट्रेलर और गाने तो बेहद पसंद आए हैं और अब उम्मीद जताई जा रही है कि बड़े पर्दे पर फिल्म भी अच्छा परफॉर्म करेगी।

खैर, यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा कि फिल्म में कितना दम है। फिलहाल, आपको इस फिल्म का कौन-सा गाना सबसे ज्यादा पसंद है? हमें कमेंट में जरूर बताएं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story