×

Kartik Aaryan New Movie: सूरज बड़जात्या की फिल्म में सलमान खान की जगह लेंगे कार्तिक आर्यन

Kartik Aaryan Sooraj Barjatya Movie: कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या के साथ बातचीत कर रहे हैं, चलिए जानते हैं फिल्म के बारे में

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 5 Jun 2024 1:20 PM IST (Updated on: 5 Jun 2024 1:30 PM IST)
Kartik Aaryan Sooraj Barjatya Movie
X

Kartik Aaryan Sooraj Barjatya Movie

Kartik Aaryan Sooraj Barjatya Movie: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की साल एक के बाद एक कई सारी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चे में Chandu Champion और Bhool Bhulaiyaa 3 Movie आ रही हैं। तो वहीं इसके अलावा कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अनुराग कश्यप के साथ भी फिल्म कर रहे हैं। तो वहीं कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन ने एक सुपरहीरो वाली पोस्टर साझा किया। जिसके बाद लोगों ने आशंका लगाना शुरू कर दिया कि कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म में सुपरहीरों के किरदार में नजर आ सकते हैं। तो वहीं अब खबरें आ रही हैं कि Kartik Aaryan अब Sooraj Barjatya के साथ फिल्म में नजर आएंगे। सूरज बड़जात्या ने भारतीय सिनेमा की कुछ यादगार फिल्में दी है। जैसे मैने प्यार किया और विवाह, तो वहीं सूरज बड़जात्या की फिल्मों की वजह से सलमान खान (Salman Khan) को फिल्मों में प्रेम नाम से जाना जाता है। अब लगता है कि सूरज बड़जात्या को अपनी फिल्मों के लिए नया प्रेम मिल गया है।

कार्तिक आर्यन और सूरज बड़जात्या साथ में करेंगे फिल्म (Kartik Aaryan Sooraj Barjatya Movie Name)-

निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) जोकि सलमान खान (Salman Khan) के साथ प्रेम की शादी में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। लेकिन यह काम इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि सलमान खान (Salman Khan) अपने किरदार के इस चरण में रोमांटिक स्पेस में कुछ करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो सूरज बड़जात्या अपने अगले निर्देशन के लिए कास्टिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो एकल परिवारों की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ड्रामा है। विकास के करीबी सूत्रों के अनुसार सूरज बड़जात्या के साथ बातजीत कर दी है।

खबरों कि माने तो सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya Movie) एक ऐसे अभिनेता की तलाश में हैं, जो स्क्रीन पर मासूमियत का एहसास लेकर आए और उन्हें लगता है कि कार्तिक में नए जमाने का ऑन-स्क्रीन प्रेम बनने की क्षमता है। इस समय चीजें बहुत ही प्रारंभिक चरण में हैं। हालांकि बैठकों का एक दौर पहले ही हो चुका है। लेकिन 14 जून को चंदू चैंपियन (Chandu Champion Movie) के रिलीज के बाद आगे की बातचीत होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story