×

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन की नई फिल्म की रिलीज डेट पर आया अपडेट

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date: कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की फिल्म के बाद शुरू करेंगे तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग

Shikha Tiwari
Published on: 4 Jan 2025 11:12 AM IST
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date
X

Kartik Aaryan New Movie Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date

Kartik Aaryan New Movie Update: भूल-भूलैया 3 की अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन की झोली में बैक टू बैक कई सारी फिल्में पड़ती हुई नजर आ रही हैं। यही नहीं कार्तिक आर्यन सबसे ज्यादा फीस लेने वाले युवा स्टार भी बन चुके हैं। तो वहीं भूल-भूलैया 3 के बाद Kartik Aaryan अब जाकर अनुराग बसु के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। जिसका टाइटल और शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। इस फिल्म के बाद ही कार्तिक आर्यन Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri पर काम शुरू करेंगे।

कार्तिन आर्यन की नई फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी रिलीज डेट (Kartik Aaryan New Movie Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date)-

कार्तिक आर्यन निर्देशक अनुराग बसु के साथ ्पनी अपकमिंग फिल्म करने जा रहे हैं जोकि एक रोमांटिक मूवी होने वाली है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार कार्तकि आर्यन अनुराग बासु की फिल्म की शूटिंग जनवरी तक शुरू कर देंगे। जिसका मतलब है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri जनवरी 2025 अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। तो वहीं फिल्म की शूटिंग के लिए 3 महीने का मैराथन शेड्यूल तय किया गया है। जिसका मतलब है कि इसकी शूटिंग जनवरी से अप्रैल तक चलेगी। इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं।

इस फिल्म की कास्टिंग अभी भी चल रही हैं, इसमें नए चेहरों को कास्ट किया जाएगा। यह एक महात्वाकांक्षी संगीतमय प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। और जनवरी के अंत से शुरू हो जाएगी। इस फिल्म को करने के बाद कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri जिसके निर्माता समीर विधवान हैं। जिसका टाइटल कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है। उसकी शूटिंग शुरू कर देंगे, ये फिल्म धर्मा प्रोडक्श और नमः पिक्चर्स के सहयोग से मई 2025 से बननी शुरू हो जाएगी। यह अपनी तरह की एक अनोखी एडवेंचर स्लाइस-ऑफ-लाइफ लव स्टोरी है। जो मुख्य जोड़ी को दुनिया भर की यात्रा पर ले जाती है। समीर विधवांस ने Kartik Aaryan के साथ एक नई कहानी की खोज की है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri के लिए दर्शकों को लंबा इतंजार करना पड़ेगा। ये फिल्म 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। लेकिन अभी तक इस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story