×

Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर, रहस्य से है भरपूर, देखें यहां

Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: कार्तिक आर्यन ने फिल्म से जुड़ा नया अपडेट दिया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर "भूल भुलैया 3" का नया पोस्टर जारी किया है|

Shivani Tiwari
Published on: 25 Sept 2024 1:03 PM IST (Updated on: 25 Sept 2024 1:25 PM IST)
Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster
X

Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster

Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: इस दिवाली पर सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचने वाला है, क्योंकि कार्तिक आर्यन अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म "भूल भुलैया" की तीसरी फ्रेंचाइजी के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहें हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने फिल्म से जुड़ा नया अपडेट भी दे दिया है, जी हां! उन्होंने सोशल मीडिया पर "भूल भुलैया 3" का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जो बेहद रहस्यमयी लग रहा है। आइए आपको भी "भूल भुलैया 3" के नए पोस्टर की झलक दिखाते हैं।

भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर वायरल (Bhool Bhulaiyaa 3 Poster Viral)

भूल भुलैया 3 का इंतजार लगभग-लगभग खत्म होने वाला है, क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट बेहद करीब आ चुकी है। वहीं इसी बीच आज कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 का इंतजार कर रहे दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज़ भी दे दिया। दरअसल कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर रिवील कर दिया है, जो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । पोस्टर शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, "दरवाजा खुलेगा...इस दिवाली।" इसके साथ उन्होंने अपनी पूरी टीम को टैग भी किया है।

कार्तिक पूर्णिमा द्वारा शेयर किए गए नए पोस्टर के बारे में आपको बताएं तो पोस्टर में वहीं भूतिया दरवाजा नजर आ रहा है, जिसके अंदर भूत बंद रहता है। भूतिया दरवाजे के ऊपर बड़ा सा ताला लगा हुआ है और लाल धागों के द्वारा दरवाजे को अच्छे से बंद किया गया है, उसके ऊपर तीन लिखा भी दिखाई दे रहा है। भूल भुलैया 3 के नए पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है, फैंस कमेंट कर टीजर और ट्रेलर से जुड़े सवाल करने लगे हैं, साथ ही फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता भी बयां कर रहें हैं।

भूल भुलैया 3 स्टार कास्ट (Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast)

कार्तिक आर्यन के साथ इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहें हैं विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव । खबर है कि माधुरी दीक्षित भी फिल्म में नजर आएंगी। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का एक स्पेशल डांस भी होने वाला है। वहीं कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं।


भूल भुलैया 3 रिलीज डेट (Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date)

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनीं भूल भुलैया 3 फिल्म की टी सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। ये फिल्म दिवाली पर यानी कि 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर धमाका करेंगी। भूल भुलैया 3 की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन से होने वाली है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story