×

Satyanarayan Ki Katha: कार्तिक आर्यन और कियारा की फिल्म का बदला नाम, नया टाइटल आया सामने

Kartik Aryan-Kiara Advani New Film: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' विवादों में घिरने के बाद अब मेकर्स ने अहम् फैसला लेते हुए इसका टाइटल बदलने का फैसला कर लिया है।

Shweta Srivastava
Published on: 1 Aug 2022 11:30 AM IST
Kartik Aryan-Kiara Advani New Film
X

Kartik Aryan-Kiara Advani New Film (Image Credit-Social Media)

Click the Play button to listen to article

Kartik Aryan-Kiara Advani New Film: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) स्टारर फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' (Satyanarayan Ki Katha) विवादों में घिरने के बाद अब मेकर्स ने अहम् फैसला लेते हुए इसका टाइटल बदलने का फैसला कर लिया है। बीते कुछ दिनों से फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद ये ज़रूरी कदम उठाया गया। आइये जानते हैं क्या है पूरा विवाद और फिल्म के नए टाइटल के बारे में।

ये होगा अब फिल्म का नाम

कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यनारायण की कथा का नाम अब बदल दिया गया है। ये फैसला फिल्ममेकर्स ने फिल्म के टाइटल पर चल रहे विवाद को लेकर किया। फिलहाल अब फिल्म का नाम बदल कर 'सत्यप्रेम की कथा' कर दिया गया है। फिल्म में कार्तिक के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नज़र आएँगी। कार्तिक आर्यन ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करते हुए अपने फैंस को इसके नए नाम के बारे में बताया।

क्या था विवाद

दरअसल फिल्म का टाइटल पहले सत्यनारायण की कथा था जिसे लेकर कुछ हिन्दू संघठनों ने कहा कि इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंची है। इसे हिन्दू देवताओं का अपमान बताया गया और साथ ही कहा गया कि फिल्म निर्माता इसके लिए माफ़ी मांगें। इस तरह के विवाद को बढ़ता देख फिल्म निर्देशक समीर विदवान ने फिल्म के टाइटल को बदलने का फैसला करते हुए इसका नाम 'सत्यप्रेम की कथा' कर दिया। साथ ही फिल्म निर्देशक समीर विदवान ने ट्वीट करते हुए लिखा,' एक फिल्म का टाइटल एक काफी क्रिएटिव प्रोसेस होता है। हमने अपनी आने वाली फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' टाइटल बदलने का फैसला किया है। हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं जिससे किसी की भी भावनाओं को ठेस न पहुंचे। भले ही ये हमसे अनजाने में हुआ। इस फैसले को लेकर फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम भी सहमत है। हम अपनी इस जर्नी में अपनी प्रेम कहानी के लिए जल्द ही एक नए टाइटल के बारे में आप सभी को बताएँगे।- समीर विदवान।'

फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे कियारा अडवाणी और कार्तिक एक दूसरे की बाँहों में हैं। कियारा अपनी आँखों को बंद किये हुए हैं साथ ही कार्तिक उन्हें प्यार भरी नज़रों से देख रहे हैं। इस वीडियो को कार्तिक ने कियारा के बर्थडे के मौके पर शेयर किया साथ ही उन्होंने लिखा,''हैप्पी बर्थडे कथा !! तुम्हारा सत्यप्रेम' साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजीस भी बनाया। ये पहला मौका नहीं है जब कियारा और कार्तिक एक साथ पर्दे पर दिखेंगे इस के पहले दोनों फिल्म भूल भुलैया 2 में नज़र आएंगे। जिसमे दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story