×

Kartik Aaryan-Sara Ali Khan: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बढ़ी नजदीकी, ये है वजह

Kartik Aaryan-Sara Ali Khan: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और सारा अली खान टॉक ऑफ द टाउन बनें हुए हैं। जहां दोनों के बीच तकरार थी, वहीं अब एकबार फिर दोनों अच्छे दोस्त बन चुके हैं।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 8 Sept 2023 4:33 PM IST
Kartik Aaryan-Sara Ali Khan: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बढ़ी नजदीकी, ये है वजह
X

Kartik Aaryan-Sara Ali Khan: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और सारा अली खान टॉक ऑफ द टाउन बनें हुए हैं। जहां दोनों के बीच तकरार थी, वहीं अब एकबार फिर दोनों अच्छे दोस्त बन चुके हैं। वहीं अब कार्तिक आर्यन को लेकर खबर आ रही है कि वे सारा अली खान के और नजदीक आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे।

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बढ़ी नजदीकियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन और सारा अली खान (Kartik And Sara News) एक दूजे के बेहद करीब आ गए हैं। और अब अगर आपको बताएं कैसे? तो दरअसल कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान के अपार्टमेंट के करीब ही नया ऑफिस खरीदा है, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी। कार्तिक ने सारा के पास ही नया ऑफिस खरीदकर उनके पड़ोसी बन चुके हैं।


सारा अली खान की बिल्डिंग में ही कार्तिक ने खरीदा ऑफ़िस

कार्तिक आर्यन (Kartik Aayan Girlfriend) ने मुंबई के ओशिवारा स्थित सिग्नेचर टॉवर में ऑफिस प्राॅपर्टी खरीदी है, दिलचस्प बात तो यह है कि करीब दो महीन पहले ही सारा अली खान ने भी इसी बिल्डिंग में, यहां तक की उसी फ्लोर पर अपार्टमेंट लिया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा किया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने चौथे फ्लोर पर 403 नंबर का रूम खरीदा है, जबकि सारा अली खान का 402 नंबर का घर है। वहीं इस घर की कीमत के बारे में बताएं तो इसकी कीमत 10.9 करोड़ रुपए है।

कार्तिक आर्यन अपकमिंग फिल्म

बॉलीवुड हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Upcoming Film) युवा दिलों की धड़कन बन चुके हैं। वह आखिरी बार फिल्म "सत्यप्रेम की कथा" में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में कईं फिल्में हैं। उनके पास "भूल भुलैया 3", चंदू चैंपियन" समेत कुछ और फिल्में भी हैं।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story