×

इस फिल्म के सीक्वल में अक्षय-अर्जुन नहीं, बिगबी के साथ नजर आएंगे सुशांत-कार्तिक

suman
Published on: 4 July 2018 10:46 AM IST
इस फिल्म के सीक्वल में अक्षय-अर्जुन नहीं, बिगबी के साथ नजर आएंगे सुशांत-कार्तिक
X

मुंबईः साल 2002 में अमिताभ बच्चन, अर्जुन रामपाल और अक्षय कुमार फिल्म ‘आंखें’ में नजर आए थे। ये फिल्म उस वक्त की हिट फिल्मों में शुमार हुई थी। लेकिन पिछले ही साल इस फिल्म के सीक्वल को लेकर कानूनी लड़ाई शुरू हो गई थी। अब आई रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आंखें 2’ को अब राजतरु स्टूडियोज लिमिटेड के जरिए प्रोड्यूस की जाएगी।

बता दें फिल्मकार गौरंग दोषी और निर्देशक अनीस बज्मी ने ‘आंखें 2’ का प्रोमो जब रिलीज किया था। उस समय फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अर्जुन रामपाल और अरशद वारसी होने वाले थे, लेकिन दो साल में बहुत कुछ बदल चुका है। फिल्म में अमिताभ के साथ सुशांत और कार्तिक हो सकते हैं। अमिताभ बच्चन इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं इसलिए वो फिल्म में बने हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई इस मामले को लेकर रजनीकांत की पत्नी को फटकार

हालांकि मेकर्स अब फिल्म में दो यंग एक्टर्स लेना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि सुशांत और कार्तिक के साथ बातचीत अंतिम स्टेज पर है। बाकी नामों पर भी चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि फिल्म आंखे तीन नेत्रहीन युवकों पर आधारित थी, जिन्हें बैंक में चौरी करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। फिल्म में अमिताभ के अलावा अक्षय कुमार , अर्जुन रामपाल और परेश रावल ने मुख्य भूमिकायें निभाई थीं।



suman

suman

Next Story