×

‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा की जगह नजर आएंगी ‘ये’, प्रोमो में पहचाने अनुराग

Charu Khare
Published on: 22 July 2018 1:47 PM IST
‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा की जगह नजर आएंगी ‘ये’, प्रोमो में पहचाने अनुराग
X

मुंबई : कभी घर-घर का पसंदीदा रहा शो ‘कसौटी जिंदगी की’ एक बार फिर से छोटे परदे पर दस्तक देने वाला है। जी हां शो की मेकर यानी एकता कपूर ने खुद ट्विटर के जरिये फैन्स को इसकी जानकारी दी।

Image result for kasauti zindagi ki part 2

इस शो में एरिका फर्नांडिज प्रेरणा के रोल में नजर आएंगी। एकता कपूर को प्रोमो के लिए बधाई मिलनी शुरू हो गई हैं। अब सीरियल की ऑरिजनल प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी ने भी प्रोमो की तारीफ की है। श्वेता ने प्रोमो की तारीफ करते हुए लिखा- एकता नए शो के लिए बधाई, टाइटल सॉन्ग अमेजिंग है।

Image result for kasauti zindagi ki part 2

इसके जवाब में एकता कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ प्रेरणा लिखा। आपको बता दें कि कसौटी की जिंदगी ने ही श्वेता तिवारी को पहचान दिलाई थी।सीजेन खान अनुराग के रोल में थे।

Image result for kasauti zindagi ki part 2

आपको बता दें कि ये शो स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

Image result for kasauti zindagi ki part 2

हालांकि इस बार अनुराग का रोल कौन निभाने वाला है। इसका पता नहीं चल सका है लेकिन ख़बरों के मुताबिक़ ‘कैसी ये यारियां’ के पार्थ समथान अनुराग का किरदार निभा सकते हैं।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story