×

केट पेरी ने निकाला अपना गुस्सा, स्विफ्ट पर लगाया कैरेक्टरलेस बताने का आरोप

suman
Published on: 10 Jun 2017 10:05 AM IST
केट पेरी ने निकाला अपना गुस्सा, स्विफ्ट पर लगाया कैरेक्टरलेस बताने का आरोप
X

लॉस एंजेलिस: गायिका केटी पेरी ने अपनी भड़ास निकालते हुए टेलर स्विफ्ट पर चरित्र हनन करने का आरोप लगाया है।

वेबसाइट 'मिरर डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, पेरी ने पहली बार टीवी होस्ट जेम्स कॉर्डेन के शो पर टेलर के लोकप्रिय विवादित एकल गीत 'बैड ब्लड' और इस मसले से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बात की।

पेरी ने एनएमई पत्रिका को बताया, "जेम्स कॉर्डेन मुझे और पूरी दुनिया को सुरक्षित महसूस करा रहे हैं, किसी ने मुझसे मेरे पक्ष की कहानी नहीं जाननी चाही और हर कहानी के तीन पक्ष होते हैं : पहला, दूसरा और सच।" इससे पहले स्विफ्ट का रैपर कान्ये वेस्ट के एल्बम 'फेमस' को लेकर रैपर से विवाद हो चुका है।

गौरतलब है कि पहले पेरी और स्विफ्ट अच्छी दोस्त थीं, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में दरार तब पड़ गई जब स्विफ्ट ने यह कहा कि पेरी बस यूं ही समारोहों में उन्हें बस कुछ बोलकर और हैलो-हाय करके चली जाती हैं, उन्हें लगता है कि वे उनकी प्रतिद्वंदी और दुश्मन हैं।

इसके बाद स्विफ्ट ने 'बैड ब्लड' एकल गीत पेश किया, जिसमें एली गोल्डिंग, कारा डेलविन और जेसिका अल्बा जैसी मशहूर कलाकारों ने काम किया। स्विफ्ट के पूर्व प्रेमी कैल्विन हैरिस ने यह कहकर इस लड़ाई को हवा दे दी कि टेलर ने पेरी को नीचा दिखाने के लिए इस गाने को लांच किया है।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story