×

Katrina Kaif : पिंक कलर के हूड्डी में मुंबई एयरपोर्ट पहुंची कैटरीना कैफ, लाखों का है गुच्ची ब्रांड का ये हूड्डी

अभिनेत्री कैटरीना कैफ को एयरपोर्ट पर एक प्यारे से पिंक कलर के हूड्डी में स्पॉट किया गया है।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 17 Jan 2022 12:15 PM IST
Katrina Kaif : पिंक कलर के हूड्डी में मुंबई एयरपोर्ट पहुंची कैटरीना कैफ, लाखों का है गुच्ची ब्रांड का ये हूड्डी
X

Katrina Kaif : अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों कैजुअल ड्रेस में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। कैजुअल ड्रेस में कैटरीना का लुक काफी आकर्षक नजर आता है। वो नो मेकअप लुक में भी कहर बरपाती नजर आती हैं। हाल ही में कैटरीना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वो अपने पति विक्की कौशल से मिलने इंदौर गई थीं। जहां से वो काम के मामले में वापसी कर चुकी हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर कैटरीना को पिंक कलर के हूड्डी में स्पॉट किया गया है।

ब्लैक कलर के स्कीन फिटिंग पैंट में हॉट लग रही हैं कैटरीना

अभिनेत्री कैटरीना कैफ जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंची पापराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए तैयार थें। पापराजी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटो में उन्हें पिंक कलर के गुच्ची ब्रांड के हूड्डी में देखा जा सकता है। कैटरीना का ये पिंक कलर का हूड्डी उन पर खूब फब रहा है। इस प्यारे से हूड्डी में वो और भी प्यारी लग रही हैं। कैटरीना के हूड्डी पर एक सफेद रंग के किटी बिल्ली की फोटो बनी हुई है। वहीं उस बिल्ली के साथ भूरे रंग की एक और बिल्ली है। जो दुबककर सोई हुई है। पिंक कलर के इस हूड्डी के साथ कैटरीना ने ब्लैक कलर के स्कीन टाइट पैंट को कैरी किया है।

1 लाख का है कैटरीना का हूड्डी

कैटरीना कैफ के इस पिंक कलर्ड हूड्डी के बारे में जब हमने पता लगाने की कोशिश की तो इसका दाम देखकर हम हैरान रह गएं। गुच्ची ब्रांड के इस पिंक कलर के क्यूट हूड्डी का दाम 1 लाख 2 हजार रुपए है। गुच्ची के वेबसाइट पर अब ये विंटर हूड्डी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस तरह के कुछ अन्य हूड्डी हैं, जिनका दाम 1 लाख से ज्यादा है। सेलिब्रेटीज के बीच इस ब्रांड की अपनी एक महत्ता है। ज्यादातर सेलिब्रेटीज इस ब्रांड के कपड़े पहनते हैं। मार्केट में इस ब्रांड की अपनी एक विश्वसनियता है। गुच्ची ब्रांड का बेल्ट भी इन दिनों मार्केट में ट्रेंड कर रहा है। ज्यादातर फैशन ब्लॉगर इसे सजेस्ट कर रही हैं।

कैटरीना कैफ के अपकमिंग फिल्मों के बारे में जाने

कैटरीना कैफ अपनी शादी के बाद अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में लग गई हैं। कैटरीना की अपकमिंग फिल्म सलमान खान के साथ है। फिल्म का नाम 'टाइगर 3' (Tiger3) है। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। वहीं कैटरीना की अगली फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) है। इस फिल्म में वो प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं। फिल्म में एक मेल लीड रोल भी है। लेकिन अभी तक ये सुनिश्चित नहीं किया गया है कि इस रोल को कौन निभाएगा। हालांकि कुछ दिन पहले ये अफवाह खबरों में थी कि इस रोल को अभिनेता विक्की (Vicky Kaushal) कौशल निभा सकते हैं।



Priya Singh

Priya Singh

Next Story