×

OMG: तो दो साल तक इस कंपनी के लिए काम करेंगी कैटरीना कैफ

By
Published on: 10 Oct 2017 4:38 PM IST
OMG: तो दो साल तक इस कंपनी के लिए काम करेंगी कैटरीना कैफ
X

नई दिल्ली: अभिनेत्री कैटरीना कैफ को आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है।

बयान के मुताबिक, अभिनेत्री अगले दो वर्षों के लिए लेंसकार्ट का चेहरा होंगी।

यह भी पढ़ें: WOW: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का हिस्सा बनना चाहती हैं कटरीना, शेयर की तस्वीर

अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लेंसकार्ट के साथ जुड़ने में खुशी है। लेंसकार्ट भारतीय युवाओं का पसंदीदा ब्रांड है और यह फैशन प्रेमी भारतीयों से जुड़ने का एक प्रयास है।"

यह भी पढ़ें: OMG: कटरीना, आलिया और दीपिका की फिटनेस ट्रेनर को नहीं पसंद है यह शब्द

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष बंसल ने इस संबंध में कहा कि कैटरीना ब्रांड की एंबेसडर बनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने सबके सामने गा दिया कटरीना कैफ के लिए यह स्पेशल गाना

उन्होंने कहा, "हम किसी ऐसे चेहरे को तलाश रहे थे जो लेंसकार्ट ब्रांड की छवि के अनुरूप हो और कैटरीना इसके लिए पूरी तरह फिट हैं। उनका गीत 'काला चश्मा' बेहद सफल रहा था और हमें लगता है कि असली चश्मे के साथ भी वह बेहद सफल रहेंगी।"

-आईएएनएस



Next Story