×

न्यूयॉर्क में बर्थडे मनाएंगी चिकनी चमेली, सलमान खान ने कहा- कहा जाएगा यह 'कटरीना दिवस'

By
Published on: 2 Jun 2017 4:38 PM IST
न्यूयॉर्क में बर्थडे मनाएंगी चिकनी चमेली, सलमान खान ने कहा- कहा जाएगा यह कटरीना दिवस
X

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपने जन्मदिन पर न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। कैटरीना ने गुरुवार रात एक वीडियो कॉल में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, "न्यूयॉर्क मेरे पसंदीदा शहरों में से एक है। यह जादुई है। मैं यहां प्रस्तुति देने और अच्छा खाना खाने के लिए उत्सुक हूं।"

आलिया भट्ट के साथ मौजूद रहे सुपरस्टार सलमान खान ने कहा, "पूरा देश (यूएस) उनके जन्मदिन का जश्न मनाएगा और इस दिन को 'कैटरीना दिवस' कहा जाएगा।"

कैटरीना ने हंसते हुए कहा, "हां, हां।"

आईफा कार्यक्रम में प्रस्तुति दिए कैटरीना को लगभग पांच वर्ष हो चुके हैं। इस साल, यह 15 जुलाई को प्रतिष्ठित मेटालियम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

अभिनेत्री ने कहा, "इतने सारे वैश्विक प्रशंसकों के सामने प्रस्तुति देना रोमांचक है।" वह सलमान के साथ 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

उनके साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सलमान के साथ होना मजेदार था। वह हमेशा आसपास के लोगों का मनोरंजन करते हैं। आप ऊबते नहीं हैं।"

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story