×

Tiger 3: मिलिए 'टाइगर 3' की जोया से, कैटरीना के दबंग अंदाज ने बढ़ा दी दर्शकों की उत्सुकता

Tiger 3: साल की मच अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक "टाइगर 3" का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है, जी हां!! क्योंकि 16 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने जा रहा है, इसी बीच आज मेकर्स ने कैटरीना कैफ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 10 Oct 2023 12:03 PM IST (Updated on: 10 Oct 2023 12:36 PM IST)
Tiger 3: मिलिए टाइगर 3 की जोया से, कैटरीना के दबंग अंदाज ने बढ़ा दी दर्शकों की उत्सुकता
X

Tiger 3 (Photo- Social Media)

Tiger 3: साल की मच अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक "टाइगर 3" का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है, जी हां!! क्योंकि 16 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने जा रहा है। जहां एक तरफ फिल्म के ट्रेलर को लेकर जबरदस्त चर्चा बनी हुई है, इसी बीच आज मेकर्स ने कैटरीना कैफ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जो बेहद धमाकेदार है।

दबंग अंदाज में नजर आईं कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की खूबसूरत दिवा कैटरीना कैफ ने खुद "टाइगर 3" से अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को सोशल मीडिया पर रिवील किया है। उन्होंने पोस्टर को जारी करते हुए अपने किरदार को भी इंट्रोड्यूस किया है। कैटरीना ने फर्स्ट लुक जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, "आग, आग के साथ लड़ रही है और यही जोया है। टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आ रहा है।" कैटरीना कैफ के इस कैप्शन से तो यह साफ है कि इसबार एक्ट्रेस का किरदार बेहद ही धमाकेदार होने जा रहा है, वह फिल्म में खूब एक्शन करने वाली हैं।

जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते नजर आएंगी कैटरीना

"टाइगर 3" से सामने आए कैटरीना कैफ के फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, कैटरीना का धाकड़ अंदाज देख फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी एक्ट्रेस की तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहें हैं। पोस्टर की बात करें तो इसमें कैटरीना कैफ रस्सी के सहारे लटककर हाथ में गन लेकर फायर करते दिख रहीं हैं। पोस्टर में कैटरीना कैफ का एक्सप्रेशन देखते बन रहा है। वहीं बताते चलें कि कुछ दिन पहले की बात है "टाइगर 3" से कैटरीना कैफ का एक लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और चर्चा का विषय बना हुआ था, कैटरीना उस फोटो में भी जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आईं थीं। वहीं अब ऐसा नया पोस्टर मेकर्स द्वारा रिवील किया गया है, जिसे देख दर्शक बेहद ही एक्साइटेड हो चुके हैं। वहीं कुछ फैंस का यह भी कहना है कि इस बार कैटरीना भाईजान पर भारी पड़ने वाली हैं।



इस दिन रिलीज हो रहा ट्रेलर

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म "टाइगर 3" का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। जब से फिल्म का टीजर सामने आया था, उसके बाद से तो दर्शक ट्रेलर के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। "टाइगर 3" का ट्रेलर 16 अक्टूबर यानी कि आज से ठीक 5 दिन बाद रिलीज होने वाला है।



दिवाली पर रिलीज हो रही है फिल्म

सलमान खान के फैंस के फैंस के लिए यह दिवाली बेहद स्पेशल होने वाली है, क्योंकि इस दिवाली भाईजान उनसे मिलने आ रहें हैं। "टाइगर 3" दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी मुख्य किरदार में हैं। वहीं जहां तक है शाहरुख खान भी फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे। डायरेक्टर मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। ये फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हो रही है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story