×

कैटरीना ने खुद के लिए खरीदा लाखों का गिफ्ट, जानिए इसकी खास बात

suman
Published on: 19 March 2019 10:57 AM IST
कैटरीना ने खुद के लिए खरीदा लाखों का गिफ्ट, जानिए इसकी खास बात
X

जयपुर: कैटरीना कैफ फिल्म भारत में एक बार फिर से सलमान खान के अपोजिट में दिखाई देंगी। अली अब्बास जफर डायरेक्ट द्वारा इस फिल्म को सलमान के जीजा अपूर्व अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। हाल ही में कैटरीना ने खुद को खास गिफ्ट किया है जिसकी कीमत लाखों में है। उन्होने खुद को एक ब्रांडेड कार न्यू रेंज रोवर खुद को गिफ्ट की है। रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना के पास पहले से ऑडी कार है, यही नहीं, वे अपने नए कार के लिए भी सेम रेजिस्ट्रेशन नंबर चाहती हैं।कैटरीना के इस कार की कीमत भारत में 49 से लेकर 65 लाख रुपये बताई जा रही है।

अक्षय कुमार भाजपा के टिकट पर अमृतसर से लड़ेंगे चुनाव, इस मिला उनका ये जवाब

वे कुछ दिन पहले दुबई के लिए रवाना हुई थी जहां वह के दबंग टूर में जैकलीन फर्नांडिस के साथ परफॉर्म करने वाली थी।खराब मौसम की वजह से इस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया। इसके अलावा उन्हें फेम अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर स्पॉट किया गया था। कैटरीना आखिरी बार फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और जीरो में नजर आई थी, फिल्म की असफलता को देखते हुए आमिर ने बयान दिया था कि फिल्म के फ्लॉप होने पर वह दर्शकों से माफी मांगते हैं। फिल्म को लेकर उन्होंने बयान दिया बहुत कोशिशों के बाद भी फिल्मी नहीं चली, इसका मतलब कहीं कुछ छूट गया। एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म में चौथी बार सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। कैटरीना और सलमान के अलावा दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।

suman

suman

Next Story