×

Vicky Kaushal Video: कार जाम होने पर कैटरीना के पति का होता है ये हाल, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Vicky Kaushal Video: विक्की कौशल के पूरे परिवार पर ही बहू कैटरीना का असर हो गया है। जिसे देखो उनकी तरह बिहेव कर रहा।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 24 Jan 2022 1:30 PM IST
Vicky Kaushal Video: कार जाम होने पर कैटरीना के पति का होता है ये हाल, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
X

फोटो साभार : इंस्टाग्राम 

Vicky Kaushal : अक्सर यह सुनने को मिलता है कि शादी के बाद लड़का बदल जाता है। वह लड़की यानी कि अपनी पत्नी की भाषा बोलने लगता है। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि शादी के बाद लड़का का पूरा परिवार ही बदल जाता है। सभी लड़की यानी कि अपने घर की बहू की भाषा बोलने लग जाते हैं। अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) के केस में ऐसा ही हो रहा है। जबसे अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) उनके घर की बहू बनी हैं, अभिनेता के घर के सभी लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। वहीं कैटरीना के ससुराल वाले उनकी तरह ही हेवी एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं।

कार में गाने पर झूमते दिखाई दिए विक्की

यकीन न हो तो, विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) का इंस्टाग्राम हैंडल देख लें। विक्की कौशल का इंस्टाग्राम इन दिनों लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है। विक्की कौशल ने आज 24 जनवरी, 2022 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो कार में बैठे एक गाने पर झूम रहे हैं। हालांकि विक्की को इससे पहले भी ऐसा करते देखा गया है। विक्की को गाना सुनना बेहद पसंद है। वो अक्सर गानों पर झूमते हुए अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। हाल ही में विक्की ने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'ब्लू' के टाइटल सॉन्ग पर वीडियो बनाया है।


अक्षय कुमार के गाने पर झूमें विक्की कौशल

विक्की के इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्हें टाइटल सॉन्ग 'ब्लू' (Blue) पर झूमते देखा जा सकता है। वीडियो में वो स्वैग में इस गाने की लिप्सिंग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया, " आज के कार जाम एपिसोड में।" इसी वीडियो को उन्होंने अपने स्टोरी पर भी शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने ब्लू की सही स्पेलिंग बताई। विक्की ने लिखा, "Baluu"। दरअसल विक्की (Vicky Kaushal) पंजाबी हैं। इसलिए वो अपने कैप्शन के जरिए बता रहे हैं कि पंजाबी में ब्लू को बलू कहते हैं।



Priya Singh

Priya Singh

Next Story