×

'फितूर' की कामयाबी के लिए कैट ने मांगी मन्नत, दरगाह पर चढ़ाई चादर

Newstrack
Published on: 7 Feb 2016 1:14 PM IST
फितूर की कामयाबी के लिए कैट ने मांगी मन्नत, दरगाह पर चढ़ाई चादर
X

आगरा: रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फितूर' के लिए कामयाबी के लिए दुआ मांग रही हैं। रविवार को कैट ने आगरा में फतेहपुर सीकरी के हजरत सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई और मन्नत का धागा भी बांधा। कैट सफेद सलवार कमीज ने सुबह करीब 6 दरगाह पहुंची थीं। इससे पहले कैटरीना 19 जुलाई, 2014 को फतेहपुर सीकरी पहुंची थीं। तब उन्होंने काले रंग के कपड़े से अपना चेहरा ढक रखा था, लेकिन इस बार कैटरीना बिना चेहरा छिपाए दरगाह पहुंची।

12 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

- फिल्म फितूर 12 फरवरी को बड़े पर्दे पर दिखाई देगी।

- पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर कैटरीना और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी दिखेगी।

- 'फितूर' में एक रईस लड़की और एक गरीब लड़के की लव स्टोरी देखने को मिलेगी।

फैंस हुए निराश

-कैटरीना लोगों की भीड़ से बचने के लिए रविवार सुबह ही दरगाह पर पहुंच गईं थीं।

- उनके आने की बात फैलते ही उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।

- 'एक था टाइगर' की रिलीज से पहले भी कैट ने इस दरगाह पर मन्नत का धागा बांधा था।



Newstrack

Newstrack

Next Story