×

Katrina Kaif Bridal Look: कैटरीना कैफ की ब्लू डायमंड अंगूठी और अनोखे कलीरों ने खीचा सबका ध्यान, जानें क्या हैं इनकी कीमत

Katrina Kaif Bridal Look: दुल्हन बनी कैट के लहंगे से लेकर मेकअप और ज्वैलरी तक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचा ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 10 Dec 2021 9:10 AM IST
Katrina Kaif Bridal Look: कैटरीना कैफ की ब्लू डायमंड अंगूठी और अनोखे कलीरों ने खीचा सबका ध्यान, जानें क्या हैं इनकी कीमत
X

Katrina Kaif Bridal Look: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को हो गयी । दोनों ने सात फेरे लेने के बाद अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो चंद मिनटों में वायरल हो गयी । लाखों करोड़ों लोगों का दिल तोड़ते हुए कैटरीना कैफ विक्की कौशल की वाइफ बन हुई हैं । दुल्हन बनी कैट के लहंगे से लेकर मेकअप और ज्वैलरी तक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचा । लेकिन सबसे कैटरीना कैफ की ब्लू अंगूठी और अनोखे कलीरों पर सबकी नज़रे आकर टिकी । तो चलिए जानते हैं इनकी खासियत के बारे में।

कैटरीना कैफ की ब्लू डायमंड अंगूठी (फोटो : सोशल मीडिया )

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल फाइनली एक दूसरे के हुए । कैट को अपनी दुल्हनियां बनाने के लिए विक्की ने उनकी पसंद नापसंद का खास ध्यान रखा । जिसमें से एक कैटरीना के हाथ में नज़र आ रही ब्लू डायमंड रिंग (Katrina Kaif blue diamond ring) हैं । बाएं हाथ की रिंग फिंगर में कैटरीना कैफ ये रिंग पहनी नज़र आ रहे हैं । जिसे विक्की कौशल ने उन्हें पहनाई होगी । ख़बरों की माने तो ब्यू सफायर और डायमंड से इस रिंग को तैयार किया गया है । जिसकी कीमत (blue diamond ring Price) 7 लाख रुपये बताई जा रही है । इस खूबसूरत रिंग को न्यूयॉर्क से मंगवाया गया है ।


अनोखे कलीरों की दूर दूर तक चर्चा

कैटरीना कैफ ने शादी के लिए लाल रंग के लहंगे (Katrina Kaif Red lehenga) को ही चुना । पंजाबी दुल्हन बनी कैटरीना ने सभी का दिल जीत लिया । पंजाबी दुल्हन के हाथों में लाल चूड़ा और कलीरें (kaleera) ज़रूर देखा जाता है । कैटरीना कैफ ने भी अपनी शादी के लिए हार्ट शेप के अनोखे डिजाइन से बने कलीरें पहने दिखी । जिसकी फोटो अब वायरल हो चुकी है । दुल्हन के लिए इसे ख़ास डिजाइन करवाए गए थे । जिसकी वीडियो भी सामने आई हैं ।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (फोटो : सोशल मीडिया )

नए घर में शिफ्ट होंगे कपल

खबर है कि शादी के बाद कैटरीना और विक्की राजस्थान से ही अपने हनीमून के लिए रवाना हो रहे हैं । जिसके बाद दोनों जल्द अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं । इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने दोनों को बधाई देने के दौरान कही थी । बता दें, पिछले दो साल से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दुसरे को डेट कर रहे थे । जिसके बाद दोनों ने बिना देरी किये शादी का बड़ा फैसला लिया और कल शादी के बंधन में बंद गए । दोनों को दुनिया भर से बधाई सन्देश आ रहे हैं ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story