TRENDING TAGS :
Katrina-Vicky wedding: इससे पहले भी कैटरीना बन चुकी हैं पंजाबी दुल्हन, शुरू से ही पसंद थे पंजाबी लड़के
Katrina kaif-Vicky Kaushal wedding: कैट को हम सभी ने फिल्मों में तो कई बार दुल्हन के लिबाज़ में देखा है लेकिन रियल में उन्हें दुल्हन बने देखने के लिए उनके फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं ।
Katrina kaif-Vicky Kaushal wedding: जब से शादी का सीजन शुरू हुआ है तब से लगातार बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी (Katrina kaif-Vicky Kaushal ki shadi) की ख़बरें आनी शुरू हो गईं। हर रोज़ एक नया अपडेट सामने आ रहा है । रुमर्स के हिसाब से दोनों आज 9 दिसंबर को 700 साल पुराने राजस्थान (Rajasthan)के चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल (Six Senses Fort Hotel ) में सात फेरे लेने जा रहे हैं । हल्दी से लेकर संगीत तक के फंक्शन 7 और 8 दिसंबर को हो चुके हैं जैसा की ख़बरें सामने आई हैं । वही कैटरीना कैफ विक्की कौशल के लिए पंजाबी दुल्हन बनने को तैयार हैं । कैट को हम सभी ने फिल्मों में तो कई बार दुल्हन के लिबाज़ में देखा है लेकिन रियल में उन्हें दुल्हन बने देखने के लिए उनके फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं । आइए जानते हैं किन फिल्मों में कैटरीना कैफ पंजाबी दुल्हन बन चुकी हैं ।
नमस्ते लंदन (Namastey London)
एक्शन हीरो अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी जिस भी फिल्म में बनी ज़्यादातर सभी फ़िल्में हिट हुई । फिल्म नमस्ते लंदन (Namastey London) उन्ही में से एक है । इस फिल्म में कैटरीना को पंजाबी दुल्हन बने देखा गया था । ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी जिसमें ऋषि कपूर, जावेद शेख और उपेन पटेल जैसे कलाकार साथ नज़र आये थे । इस फिल्म में भले कैटरीना एक पंजाबी कुड़ी होती हैं, लेकिन वह विदेश में पली बड़ी होती हैं । जिसे पहले तो अक्षय कुमार पसंद नहीं आये लेकिन बाद में उनकी अच्छाई से कैट को प्यार हो जाता है ।
जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan)
2012 में आई फिल्म 'जब तक है जान' (Jab Tak Hai Jaan) तो आप याद ही होगी । इस फिल्म ने कई प्रेमी जोड़ो को खासकर रुलाया है । ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसमें मुख्य रोल में शाहरुख़ खान, कैरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नज़र आए। जिसमें शाहरुख़ खान और कैरीना कैफ एक दूसरे से प्यार करते हैं । लेकिन किसी कारण दोनों को अलग होना पड़ता है । इस फिल्म में कैट ने पंजाबी लड़की जा रोल प्ले किया था । एक सिंपल सी ब्राइडल ऑरेंज साड़ी में नज़र आईं थी कैटरीना कैफ ।
दे दना दन (De Dana Dan)
इस फिल्म में भी अक्षय कुमार के साथ नज़र आईं थी कैटरीना कैफ । जिसमें वो पंजाबी लड़की अंजलि कक्कड़ के रोल में थीं । लेकिन फिल्म में कैटरीना को ब्राइडल लुक में नहीं दिखाया गया । ये फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी । जिसके गाने लोगों को काफी पसंद आये थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी ।
सिंह इज किंग (Singh Is Kinng)
फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी । इसके गाने एक से बढ़कर एक हिट साबित हुए थे। अक्षय कुमार की कॉमेडी ने लोगों को खूब हंसाया था । इस फिल्म में कैटरीना सोनिया सिंह के रोल में पर्दे पर दिखीं थीं । जिसमें वो एक पंजाबी ब्राइड बनी थी । फिल्म में उनका लुक काफी सिंपल रहा था ।