×

Katrina Kaif Video: मुस्लिम होकर मंदिर जाने पर ट्रोल हुई कटरीना नेटिजन्स ने कहा इसका कोई धर्म नहीं

Katrina Kaif Video Viral: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी सास के साथ पहुँची साई मंदिर वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स ने किया ट्रोल

Shikha Tiwari
Published on: 17 Dec 2024 12:08 PM IST
Katrina Kaif Video Viral
X

Katrina Kaif Visit Sai Mandir With His Mother In Law Video Viral 

Katrina Kaif Video: कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध एक्ट्रेस में से एक हैं। Katrina Kaif के अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। तो वहीं कटरीना कैफ जिनका नाम बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है। Katrina Kaif का नाम सुपरस्टार Salman Khan के साथ काफी लंबे समय तक जुड़ा था। लेकिन बाद में कटरीना कैफ रणवीर कपूर को डेट कर ने लगी। दोनों का ब्रेकअप हो गया जिसके बाद Katrina Kaif ने Vicky Kaushal संग 9 दिसंबर 2021 में विवाह कर लिया। दोनों एक-दूसरे संग शादी के बाद काफी ज्यादा खुश हैं। तो वहीं कटरीना कैफ (Katrina Kaif) विक्की कौशल के परिवार संग अक्सर कहीं ना कहीं नजर आती रहती हैं। कल कटरीना कैफ अपनी सास यानि विक्की कौशल के साथ साई मंदिर गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही नेटिजन्स उसे ट्रोल करने लगे हैं।

कटरीना कैफ साई मंदिर जाने पर हुई ट्रोल वीडियो वायरल (Katrina Kaif Visit Sai Mandir With Mother In Law Video Viral)-

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) पिछले साल Tiger 3 में सलमान खान के साथ नजर आई थी। इसके बाद कटरीना कैफ किसी भी फिल्म में नहीं नजर आई वो अक्सर पति विक्की कौशल या परिवारवालों के साथ नजर आती हैं। या फिर किसी इवेंट या फंक्शन में कल कटरीना कैफ अपनी सासू माँ यानि विक्की कौशल की मम्मी के साथ शिरड़ी के साई के मंदिर गई थी। जहाँ पर कटरीना कैफ ने व्हाइट रंग का शूट पहना हुआ था। तो वहीं उनकी सास ने प्रिटेंट शूट पहना था। दोनों ने साई मंदिर में पूजा-अर्चना की और Katrina Kaif ने चादर भी चढ़ाई जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कटरीना कैफ के इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजन्स लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

कटरीना कैफ का ये वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स ने उनके ड्रेस के साथ ही साथ उनके धर्म पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिया। मुस्लिम होने के बाद साई मंदिर कैसे जा सकती हैं। तो वहीं कटरीना कैफ ने सफेद रंग का शूट पहना था जिसपर नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि शादीशुदा होते हुए सफेद ड्रेस पहनी हैं। कोई और कलर नहीं पहन सकती थी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story