×

दीपिका-रणवीर की शादी में शामिल होना चाहती हैं कटरीना, कार्ड का कर रहीं इंतजार

Manali Rastogi
Published on: 12 Nov 2018 9:33 AM IST
दीपिका-रणवीर की शादी में शामिल होना चाहती हैं कटरीना, कार्ड का कर रहीं इंतजार
X

मुंबई: साल की मोस्ट-अवेटेड शादी होने वाली है। जी हां, हम दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की बात कर रहे हैं। दोनों की शादी इटली में होने वाली है और इस शादी के लिए मेहमानों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। हालांकि, इस लिस्ट की चर्चा दूर-दूर तक है। वहीं, खबर ये भी है कि दीपिका और रणवीर के सभी करीबी लोग इटली पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान जारी, दंतेवाड़ा में नक्सली हमला

मगर इन सबके बीच एक्ट्रेस कटरीना कपूर का बयान आया है। दरअसल, उन्हें अभी भी उम्मीद है कि उन्हें दीपिका-रणवीर की शादी का कार्ड मिलेगा। वो इसके लिए काफी उत्साहित हैं। कटरीना ने खुद ये बात डायरेक्टर करण जौहर के शो ‘कॉफी विथ करण’ में कही है। बता दें, दीपिका रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड रही हैं। वहीं, कटरीना ने भी रणबीर को डेट किया है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे केंद्रीय मंत्री अनंत सिंह, कैंसर से थे पीड़ित, बड़े नेताओं ने जताया शोक

दीपिका और रणवीर की शादी के बारे में आगे बात करते हुए कटरीना ने कहा कि वो चाहती हैं कि उन्हें कार्ड मिले। वो अभी भी इसकी राह देख रही हैं। वो इस फंक्शन के लिए सजना-संवारना चाहती हैं लेकिन उन्हें ये भी मालूम है कि कार्ड नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: मोदी आज बनारस को देंगे 2412 करोड़ की योजनाओं की सौगात



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story