×

ब्रेकअप के बाद अब इनके साथ है VALENTINE मनाने का कैट का 'फितूर'

Newstrack
Published on: 6 Feb 2016 6:04 PM IST
ब्रेकअप के बाद अब इनके साथ है VALENTINE मनाने का कैट का फितूर
X

दिल्ली: बॉलीवुड की हॉट एंड ब्यूटीफूल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों को अफवाह कहा है। कैटरीना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर अपनी दिल की बातें कही हैं। उन्होंने इस खबर को नकारते हुए कहा कि रणबीर के साथ उनका ब्रेकअप नहीं हुआ है और ना ही वो कभी रणबीर के साथ रिलेशन में रही हैं। 'यह एक अफवाह है, कौन कहता है कि मेरा और रणबीर का ब्रेकअप हो गया है, किसने आपसे कहा कि मैं रणबीर के साथ रिलेशन में थी।'

खबरों में रहा ब्रेकअप: रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के ब्रेकअप की खबरें पिछले कई हफ्ते से सुर्खियों में थी । हालांकि दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन ये सब देख रहे हैं कि दोनों किसी भी इवेंट पर साथ पहुंचने से कतरा रहे हैं।

कौन हैं वेलेनटाइन ?: कैटरीना जब पूछा गया कि उनका वेलेनटाइन कौन है तो उन्होंने एक्ट्रेस तब्बू का हाथ पकड़ते हुए कहा कि हम दोनों साथ में वेलेनटाइन मनाएंगे। आपको बता दें कि कैटरीना आने वाली फिल्म फितूर में तब्बू के साथ नजर आएंगी. फिल्म में कैटरीना, आदित्य के अलावा तब्बू भी अहम किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story