×

Katrina-Vicky Kaushal Wedding: कोरोना का कहर कैटरीना-विक्की की शादी पर, दोनों ने लिया ये बड़ा फैसला, क्या फीका पड़ेगा जश्न

Katrina-Vicky Kaushal Wedding : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आते मामलों ने पूरी दुनिया में खतरा बढ़ा दिया है। इस वेरियंट का असर पर कैट और विक्की की शादी पर भी पड़ता नजर आ रहा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 29 Nov 2021 8:11 PM IST (Updated on: 30 Nov 2021 7:28 PM IST)
Katrina-Vicky Kaushal Wedding: कोरोना का कहर कैटरीना-विक्की की शादी पर, दोनों ने लिया ये बड़ा फैसला, क्या फीका पड़ेगा जश्न
X

Katrina-Vicky Kaushal Wedding : वेडिंग सीजन में शादियों की बहार लगी हुई है। ऐसे में बॉलीवुड के बेहद चर्चित जोड़े कैटरीना और विक्की कौशल की शादी शहनाई भी कुछ दिनों में बजने वाली है। इस लवली कपल की शादी की तैयारियां राजस्थान में जोरो-शोरों से चल रही है। लेकिन इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट (corona omicron variant) ने चिंता की लकीर खींच दी है। जिससे अब कैटरीना और विक्की को बड़ा फैसला लेना पड़ा है।

दरअसल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (corona omicron variant) के सामने आते मामलों ने पूरी दुनिया में खतरा बढ़ा दिया है। इस वेरियंट का असर पर कैट और विक्की की शादी पर भी पड़ता नजर आ रहा है। जीं हां अपनी शादी में सारी सावधानियां बरतते हुए इस वायरस से दूर रहने की प्लान‍िंग कर रहे कैट-विक्की ने बड़ा फैसला किया है।

कैटरीना-विक्की ने लिया बड़ा फैसला

राजस्थान के जोधपुर में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की 9 दिसंबर (katrina kaif marriage date place) को ग्रैंड वेड‍िंग है। ऐसे में जोड़े ने शादी की गेस्ट लिस्ट भी तैयार कर ली है। लेकिन अब ओमिक्रॉन वैर‍िएंट की वजह से इस गेस्ट लिस्ट में से जोड़े ने कुछ लोगों का नाम हटाया है।

सूत्रों से सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना और विक्की कौशल ने अपनी शादी में गेस्ट लिस्ट में काफी कटौती की है। इस बारे में दोनों सेलेब्स के करीबी सूत्रों ने बताया कि वेड‍िंग प्लानर्स ने गेस्ट की संख्या को कम करने का प्लान किया है।

इस कपल ने वीकेंड के दौरान वेड‍िंग प्लानर्स के साथ एक वर्चुअल मीट‍िंग की थी। जोकि उन्हें दुनियाभर में तेजी से फैलते ओमिक्रॉन वैर‍िएंट को ध्यान में रखते हुए चिंताजनक स्थित‍ि पर बातचीत करके फैसला लिया है।

इस बारे में बताते हुए सूत्रों ने कहा 'वे कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और अब इस नए वैर‍िएंट के चलते गेस्ट लिस्ट को शॉर्ट करना उनके लिए परेशानी है। कपल ने अपने कोस्टार्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को आमंत्र‍ित करने का फैसला किया था जिसे अब वे दोबारा रिवाइज कर रहे हैं और चीजों को नए तरीके से सुलझाने की कोश‍िश कर रहे हैं। कैटरीना की तरफ से कुछ मेहमान ऐसे हैं जो विदेश से आएंगे और नए ट्रैवल गाइडलाइंस के बाद ये बदल सकता है।'





Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story