KBC 16 Amitabh Bachchan Fees: कौन बनेगा करोड़पति के लिए अमिताभ बच्चन लेते हैं मोटी रकम

Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Fees: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 की शुरूआत हो गई हैं, जानिए केबीसी के लिए अमिताभ बच्चन कितना फीस लेते हैं.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 29 April 2024 11:51 AM GMT
Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Fees
X

Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Fees

Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Fees ; कौन बनेगा करोड़पति (KBC 16) का 16वॉ सीजन शुरू हो चुका है। एक बार फिर से आम आदमी की हॉट सीट पर बैठने की इच्छा पूरी होने वाली है। क्योकि आज से Kaun Banega Crorepati Season 16 का आगाज हो चुका हैं। बता दे कि अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 की शूटिंग शुरू कर दी है। पिछली साल यानि 2023 में जब कौन बनेगा करोड़पति का 15वॉ सीजन खत्म हुआ था। तब अमिताभ बच्चन ने बहुत-ही भावुकता से शो के आखिरी एपिसोड का समापन किया था। जिसके बाद से दर्शकों को लगा था कि अमिताभ बच्चन का Kaun Banega Crorepati का ये आखिरी सीजन है। अब इसके बाद अमिताभ बच्चन Kaun Banega Crorepati नहीं होस्ट करेंगे। लेकिन एक बार फिर से अमिताभ बच्चन ने Kaun Banega Crorepati के अगले सीजन का आगाज कर दिया है। आज हम बात करने जा रहे हैं कौन बनेगा करोड़ पति के लिए अमिताभ बच्चन कितनी फीस लेते हैं ?

कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन फीस (Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Fees)-

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 1 का आगाज 2000 में हुआ था। पहले सीजन में इसकी प्राइज मनी 1 करोड़ थी। जिसे बाद में दूसरे सीजन में बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया गया। तो वहीं 2013 में 7वॉ सीजन आते-आते कौन बनेगा करोड़पति का प्राइज मनी 7 करोड़ कर दिया गया। तो वहीं 2022 में Kaun Banega Crorepati का प्राइज मनी 7.5 करोड़ कर दिया गया।

लेकिन आज हम कौन बने गा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के फीस के बारे में बात करने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़ पति के पहले सीजन यानि 2000 से लेकर 2021 तक पर एपिसोड 25 लाख रूपए (Kaun Banega Crorepati Amitabh Bachchan Salary) चार्ज किया था। कौन बनेगा करोड़ पति का तीसरा सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट नहीं किया था।

कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे व चौंथे सीजन में कितना कुल चार्ज किया था। ये बताया नहीं गया था। लेकिन पॉचवें सीजन में 1 करोड़ रूपए चार्च किया था। जोकि 2011 में प्रसारित हुआ था।

तो वहीं सातंवे सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने 1.5 करोड़ से 2 करोड़ (Kaun Banega Crorepati Amitabh Bachchan Fees) तक चार्ज किया था। तो वहीं 8वें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड 2 करोड़ चार्ज किया था। इसके अलावा 9वें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने 2.5 करोड़ चार्ज किया था और 10वें सीजन के लिए 3 करोड़ तक चार्ज किया था।

जिसके बाद कौन बनेगा करोड़पति के 11वें , 12वें व 13वें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन 3.5 करोड़ रूपए तक चार्ज किया। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने 14वें सीजन के लिए 4 से 5 करोड़ रूपए (Kaun Banega Crorepati Amitabh Bachchan Fees) तक पर एपिसोड चार्ज किया था।

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 (KBC15) के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने प्रति एपिसोड 4-5 करोड़ तक चार्ज किया था। अब जाकर कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 आ रहा हैं। अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Fees) के लिए कितना चार्ज कर रहे हैं। अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन इतना कह सकते हैं कि उनकी फीस 5 करोड़ (KBC16 Amitabh Bachchan Fees) से ज्यादा ही होगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story