×

Kaun Banega Crorepati: केबीसी के मंच पर अभिनेता राजकुमार राव ने की मिमिक्री, हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया

Kaun Banega crorepati: सोनी टीवी के लोकप्रिय क्विज शो (Sony TV Popular Quiz Shows) 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के 13वें सीज़न में इस शुक्रवार को अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आने वाले हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 27 Oct 2021 4:01 PM IST
Rajkummar Rao and Amitabh Bachchan
X

 राजकुमार राव और अमिताभ बच्चन (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)

Kaun Banega crorepati: इस शुक्रवार क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (kaun Banega Crorepati) में अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री कृति सेनन (Actor Rajkummar Rao and Actress Kriti Sanon) हॉटसीट पर बैठे नजर आएंगे। फिल्म हम दो हमारे दो के प्रमोशन (Film Hum Do Hamari Do Promotion) के उद्देश्य से दोनों यहां आए हैं।

सोनी टीवी के लोकप्रिय क्विज शो (Sony TV Popular Quiz Shows) 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के 13वें सीज़न में इस शुक्रवार को अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आने वाले हैं। शो में वो बतौर गेस्ट हिस्सा लेंगे। वहीं शो के दौरान अभिनेता राजकुमार राव बिग बी अमिताभ बच्चन (Rajkumar Rao Big B Amitabh Bachchan) से ढेर सारी बातें करते दिखाई देंगे। इस दौरान वो अपने करियर से जुड़ी बातों का भी खुलासा करेंगे।

सोनी टीवी ( Sony Tv) के आधिकारिक अकाउंट पर हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें राजकुमार राव और कृति सेनन हॉटसीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं सामने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बैठे हैं। प्रोमो में कृति सेनन बॉलीवुड के शहंशाह से कहती हैं कि राज कुमार राव बहुत अच्छी मिमिक्री करते हैं। आपको इनकी मिमिक्री जरुर देखनी चाहिए। आगे कृति कहती हैं,' वैनिटी में मुझे कुछ मिमिक्री करके दिखा रहा था राज।' जिसपर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि करके दिखा दीजिए।

राजकुमार राव ने फिल्म देवदास के डायलॉग की नकल की

वहीं राजकुमार राव बिग बी को कहते हैं कि मैं ट्राई करता हूं। राजकुमार राव बिग बी को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मिमिक्री करके दिखाते हैं। वो कहते हैं, ' मैं शाहरुख सर की बचपन में जो करता था, वहीं करता हूं।' इसके बाद राजकुमार राव अभिनेता शाहरुख खान के फिल्म देवदास (Devdas) के डायलॉग की नकल करके दिखाते हैं। वीडियो में राजकुमार नकल करते हुए कहते हैं, 'कौन कम्बख्त बर्दाश्त करने को पीता है… हम तो इसलिए पीते हैं कि यहां बैठ सके, तुम्हें देख सके, तुम्हें बर्दाश्त कर सकें।'

अमिताभ बच्चन ने सनी देओल की मिमिक्री करने को कहा


राजकुमार राव की ये मिमिक्री सभी को खूब पसंद आती है। साथ ही वहां मौजूद सबलोग उनके लिए ताली बजाने लगते हैं। अमिताभ बच्चन भी ताली बजाते हुए राजकुमार को कहते हैं कि सनी देओल की मिमिक्री करके दिखाइए। राजकुमार राव अमिताभ बच्चन के डिमांड को पूरा करते हुए फिल्म गदर के एक सीन की नकल करते हैं।

अमिताभ बच्चन ने भी हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया

राजकुमार राव फिल्म गदर (Gadar) के डायलॉग 'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा' को रिक्रिएट करते हैं। वहीं वो अंत में हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाते हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन भी राजकुमार राव के साथ जिंदाबाद कहते दिखाई देते हैं। बता दे कि शो के इस प्रोमोशनल वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं ज्यादा से ज्यादा लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं।



Shweta

Shweta

Next Story