×

'केबीसी 9' के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जून से शुरू, बैठिये हॉट सीट पर

Rishi
Published on: 10 Jun 2017 9:28 PM IST
केबीसी 9 के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जून से शुरू, बैठिये हॉट सीट पर
X

नई दिल्ली : रियलटी टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉटसीट पर बैठकर करोड़पति बनने की इच्छा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस लोकप्रिय शो का पंजीकरण 17 जून से शुरू होगा। यह शो सोनी एंटरटेंमेंट के छोटे पर्दे पर अपने नौवें सीजन के साथ वापस आ रहा है। इसकी मेजबानी महानायक अमिताभ बच्चन करेंगे।

इस सिलसिले में सोनी चैनल द्वारा शनिवार को एक प्रोमो लॉन्च किया गया, जिसमें बिग बी दिखाई दे रहे हैं। इस प्रोमो में अभिनेता ने पंजीकरण प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी है।

जब अमिताभ ने प्रोमो के लिए शूट किया, तब वह शो की लोकप्रियता और इसके मूलतत्व को याद करते हुए भावुक हो उठे। यह शो किसी भी साधारण व्यक्ति को एक करोड़ रुपये जीतने का मौका देता है और कभी कभी इससे ज्यादा भी। यह शो सामान्य ज्ञान से संबंधित सवालों पर आधारित होता है।

प्रोमो की शूटिंग के बाद 74 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "केबीसी। याद आते हैं इसके शुरुआती विजेता। मेरे लिए यह कम से कम एक बेहतरीन मौका है जो उनसे मिलवाता है, जो महत्वाकांक्षा और इच्छा के साथ आते हैं हॉटसीट पर कुछ घंटे बिताने की आशा लिए। बहुत अच्छा लगता है बिल्कुल अजनबियों के साथ मिलना था, जो अंत में आपके सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं।"

शो के पहले सीजन की शुरुआत नई शताब्दी के पहले वर्ष यानी सन् 2000 में हुई थी। उसके बाद से तो भारतीय टेलीविजन का आधार ही बदल गया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story