×

'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 9 का आगाज आज, घर बैठे आप भी जीतें कार

By
Published on: 28 Aug 2017 3:22 PM IST
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 का आगाज आज, घर बैठे आप भी जीतें कार
X
'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 9 का आगाज आज, घर बैठे आप भी जीतें कार

मुंबई: फर्श से लोगों को अर्श तक पहुंचा देने वाले महा रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नौंवे सीजन का आज आगाज होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खबरें हैं कि यह पिछले सीजन्स के मुकाबले यह काफी अलग और इंट्रेस्टिंग होने वाला है। इसके होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ही रहेंगे।

इस सीजन में कंटेस्टेंट के लिए फोन-अ-फ्रेंड की जगह वीडियो-अ-फ्रेंड लाइफलाइन होगी, जिसमें वह अपने दोस्त से वीडियो कॉल कर सकेंगे।

'कौन बनेगा करोड़पति' के नौवें सीजन का आज (28 अगस्त) से रात 9 बज से आगाज होने वाला है। फिल्म प्रमोशन के लिए आने वाले बॉलीवुड स्टार्स केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर खेल तो सकते हैं, लेकिन उसकी प्राइज मनी चैरिटी के लिए होगी। 'कौन बनेगा करोड़पति' का प्राइज मनी 1 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ कर दिया गया है।

उससे भी ज्यादा ख़ास बात यह है कि 7 करोड़ रुपए की धमाकेदार इनामी राशि के साथ इस बार शानदार कार भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: इस शख्स को अमिताभ बच्चन ने बताया ‘बंगाल का सुपरस्टार’, जानिए कौन है?

घर बैठे आप भी जीत सकते केबीसी 9 में कार

केबीसी के एक खास सेगमेंट ‘जियो घर बैठे, जीतो जैकपॉट’ के तहत देशभर के दर्शकों से एक सवाल पूछा जाएगा। लकी विजेता को नई डैटसन रेडी-गो जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए केबीसी के प्रशंसकों को एक निर्धारित प्लेटफार्म पर SMS के जरिए भाग लेने का मौका मिलेगा। सही जवाब देने वाले 30 लकी विनर्स को मिलेगा। अगली 30 कड़ियों में डैटसन रेडी-गो कार जीतने का बेहतरीन मौका।

KBC 9 की खास बातें

-इस बार ईनामी राशि 5 करोड़ रुपए की जगह 7 करोड़ रुपए हो गई है।

-शो के टैगलाइन नई है ‘जवाब देने का वक्त आ गया है’।

-केबीसी के विनर्स को हर सीजन में मिलने वाले चेक की बजाय डिजिटली पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

-जैसे ही कंटेस्टेंट ने सवाल का सही जवाब देकर ईनामी राशि जीती उधर तुरंत ही उसके पास डिजिटल मोड के थ्रू विनिंग पैसा पहुंच जाएगा।

-कौन बनेगा करोड़पति में लाइफलाइन ‘फोन ए फ्रेंड’ की जगह पर ‘वीडियो ए फ्रेंड’सुविधा होगी।

-जियो टीवी के कस्टमर्स के लिए मोबाइल पर इस गेम को खेलने का अच्छा चांस होगा।

-शो के कंटेस्टेंट्स के साथ जियो टीवी के कस्टमर्स की मोबाइल स्क्रीन पर क्वेश्चन आएगा।

-सही जवाब देकर कस्टमर्स घर बैठे-बैठे ईनाम जीत सकते हैं।



Next Story