×

KBC 16 First Crorepati: कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं 22 साल के चंदर प्रकाश, जो बनें केबीसी 16 के पहले करोड़पति

Who Is Chander Prakash: केबीसी 16 को उसका पहला करोड़पति मिल चुका है, जिनका नाम चंदर प्रकाश है। आइए आपको चंदर प्रकाश के बारे में विस्तार से बताते हैं कि वे कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 26 Sept 2024 11:01 AM IST
KBC 16 First Crorepati Chander Prakash
X

KBC 16 First Crorepati Chander Prakash

KBC 16 First Crorepati Chander Prakash: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे शो "कौन बनेगा करोड़पति" को भला कौन नहीं पसंद करता होगा, ये एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसे हर तरह की ऑडियंस देखना पसंद करती है, चाहे वो बच्चे हों, बड़े हों या बुजुर्ग, क्योंकि यह शो सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन ही नहीं करता, बल्कि इससे दर्शकों को काफी जानकारियां भी मिलती हैं। केबीसी के अब तक 15 सीजन आ चुके हैं, जी हां! अभी जो सीजन चल रहा है वो 16 वां सीजन है। चैन अब केबीसी 16 को उसका पहला करोड़पति भी मिल चुका है, जिनका नाम चंदर प्रकाश है। आइए आपको चंदर प्रकाश के बारे में विस्तार से बताते हैं कि वे कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं।

कौन है केबीसी 16 के पहले करोड़पति चंदर प्रकाश (Who Is Chander Prakash)

अमिताभ बच्चन का हिट शो "केबीसी" अपने नए सीजन यानी कि "केबीसी 16" के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है, 16 वां सीजन 12 अगस्त से शुरू हुआ था और ये भी सभी सीजनों की तरह हिट साबित हुआ। वहीं अब केबीसी 16 के पहले करोड़पति का नाम भी सामने आ चुका है, चंदर प्रकाश केबीसी 16 के पहले करोड़पति बन चुके हैं, ऐसे में दर्शक जानना चाह रहें हैं कि आखिर केबीसी 16 के पहले करोड़पति बनें चंदर प्रकाश हैं कौन? तो हम आपको बता दें कि चंदर प्रकाश जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और उनकी उम्र सिर्फ 22 साल की है। 22 साल की उम्र में चंदर प्रकाश ने कारनामा कर दिखाया है, अमिताभ बच्चन भी उनकी इस कामयाबी से खुश हो उठे हैं।


क्या करते हैं चंदर प्रकाश (KBC 16 First Crorepati Chander Prakash)

चंदर प्रकाश ने 22 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन के केबीसी 16 के पहले करोड़पति बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया है, यूथ के लिए वो एक इंस्पिरेशन बन चुके हैं। 22 साल के चंदर प्रकाश इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालस से पढ़ाई कर रहे हैं, साथ ही वे अपनी UPSC की तैयारी भी कर रहें हैं, उनके कई बड़े सपने हैं, जो वे पूरा करने की चाह में निकल चुके हैं।

बहुत ही मुश्किल से गुजरा बचपन KBC 16 First Crorepati Chander Prakash Childhood)

चंदर प्रकाश का बचपन बेहद दर्द भरा रहा। चंदर ने बताया कि जब उनका जन्म हुआ था, तो उनकी आंत में ब्लॉकेज था, मां पिता ने बड़ी ही मुश्किल से पैसे इकट्ठे कर चंदर की सर्जरी कराई थी, चंदर की अब तक 7 सर्जरी हो चुकी है और अब डॉक्टर ने उन्हें एक और सर्जरी कराने की सलाह दी है। चंदर प्रकाश ने जीवन में आई इन चुनौतियों का सामना किया, और आज देखिए वे किस तरह लोगों के लिए मिसाल बन चुके हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story