×

KBC Me Suryavanshi: फ़िल्म सूर्यवंशी के स्टार कास्ट पहुंचे 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर, जल्द ही आएंगे नजर

KBC Me Suryavanshi: रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty) इस फ़िल्म को प्रोमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

Priya Singh
Report Priya SinghPublished By Ragini Sinha
Published on: 29 Oct 2021 12:52 PM IST
Suryavanshi star cast
X

फ़िल्म सूर्यवंशी के स्टार कास्ट पहुंचे शो ' कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर (social media)

KBC Me Suryavanshi: भारतीय फ़िल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) फ़िल्म ' सूर्यवंशी ' (Suryavanshi) के स्टार कास्ट के साथ क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega crorepati) के सेट पर जा पहुंचे हैं। जल्द ही वो सोनी टीवी चैनल पर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshya Kumar) और कट्रीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ नजर आएंगे।

एक्शन - ड्रामा फ़िल्म ' सूर्यवंशी ' ( Sooryavanshi) बहुत जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में फ़िल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty) इस फ़िल्म को प्रोमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसलिए वो बहुत जल्द फ़िल्म के मुख्य कलाकार अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) और अभिनेत्री कट्रीना कैफ ( Katrina Kaif) के साथ क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Crorepati ) में प्रचार करते दिखेंगे। बता दें कि इस फ़िल्म में एक्टर अक्षय कुमार एक कॉप का रोल निभाते दिखाई देंगे।

रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और कट्रीना कैफ ने मीडिया को पोज दिया

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई है। जिसमें निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), अभिनेता अक्षय कुमार (Akshya Kumar) और अभिनेत्री कट्रीना कैफ (Katrina Kaif) एकसाथ मीडिया को पोज देते दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड लोकेशन (Background location) से पता चल रहा है कि ये शो ' कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega crorepati) का सेट है। तस्वीर में फ़िल्म से जुड़े तीनों पर्सनैलिटी बेहद स्टाइलिश तरीके से सजे दिखाई दे रहे हैं। जिससे यह पता चल रहा है कि ये तीनों अपनी फ़िल्म ' सूर्यवंशी' को प्रोमोट करने आए हैं।

फ़िल्म के प्रोमोशन के दौरान स्टार कास्ट का स्टाइलिश अंदाज दिखा

तस्वीर में एक्टर अक्षय कुमार ने जहाँ हल्के नीले रंग का सूट पहन रखा है। वहीं निर्देशक रोहित शेट्टी ने गहरे नीले रंग का सूट पहना है। इसके साथ दोनों ने काले रंग का गॉगल भी लगाया है। जो इनकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगाने का काम कर रहा है। अभिनेत्री कट्रीना कैफ की बात करें, तो उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहन रखी है। जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कट्रीना कैफ पर ट्रेडिशनल ड्रेस वैसे भी खूब जचता है। दर्शक उन्हें इस रूप में देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

फ़िल्म ' सूर्यवंशी ' 5 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी

फ़िल्म ' सूर्यवंशी ' की बात करें तो यह फ़िल्म 5 नवंबर को दिवाली के अवसर पर रिलीज़ होने वाली है। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कट्रीना कैफ मुख्य किरदार की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अभिनेता अजय देवगन और रणवीर सिंह फ़िल्म में कैमियो कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इस फ़िल्म का रोमांटिक म्युजिकल ट्रैक ' मेरे यारा ' भी रिलीज़ किया गया है। जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। अब देखना यह है कि इस फ़िल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं और यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story