×

KD-The Devil Poster: केडी द डेविल से संजय दत्त का धमाकेदार लुक आउट, देखें

KD-The Devil First Look Poster: संजय दत्त की आने वाली मच अवेटेड फिल्म "केडी द डेविल" से उनका फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है, जो बेहद ही शानदार है।

Shivani Tiwari
Published on: 29 July 2024 11:05 AM IST (Updated on: 29 July 2024 11:28 AM IST)
KD-The Devil
X

 KD-The Devil (Photo- Social Media)

KD-The Devil Sanjay Dutt First Look Poster:बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "घुड़चढ़ी" को लेकर सुर्खियों में हैं, इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद तो दर्शक अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। "घुड़चढ़ी" को लेकर सुर्खियों में बनें संजय दत्त के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है, जी हां! दरअसल संजय दत्त की आने वाली मच अवेटेड फिल्म "केडी द डेविल" से उनका फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है, जो बेहद ही शानदार है। आइए फिर आपको भी संजय दत्त का धांसू लुक दिखाते हैं।

केडी द डेविल में धांसू अंदाज में नजर आयेंगे संजय दत्त (Sanjay Dutt First Look From KD The Devil)

संजय दत्त ने सोमवार को अपने फैंस को बेहतरीन सरप्राइज़ दिया, उन्होंने अपनी आने वाली सबसे चर्चित पैन इंडिया फिल्म "केडी द डेविल" से अपना फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है, जिसमें उनका शानदार अंदाज देख जा सकता है। संजय दत्त टपोरी अंदाज में नजर आ रहें हैं। संजय दत्त के फर्स्ट लुक के बारे में आपको डिटेल में बताएं तो अभिनेता बड़ी बड़ी दाढ़ी मूंछों के साथ दिख रहें हैं, आंखों में काला चश्मा लगाए और सिर पर पुलिस की टोपी लगाए और हाथ में पुलिस का डंडा लिए संजय दत्त का शानदार लुक देखते बन रहा है।

केडी द डेविल स्टार कास्ट (KD The Devil Star Cast)

संजय दत्त पैन इंडिया फिल्म केडी द डेविल में धक देवा नामक किरदार निभाते नजर आएंगे। संजय दत्त के अलावा इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, रमेश अरविंद, नोरा फतेही, वी रविचंद्रन और ध्रुव सरजा मुख्य किरदारों में हैं। ऐसी बेहतरीन कलाकारों की टुकड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

केडी द डेविल रिलीज डेट (KD The Devil Release Date)

केडी द डेविल फिल्म की कहानी 1970 में बैंगलोर में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन प्रेम ने किया है। ये फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में इस साल दिसंबर महीने में रिलीज की जायेगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story