×

किम कार्दशियां के चहेतों के लिए बुरी खबर, जल्द बंद हो जाएगा उनका यह शो

By
Published on: 22 Sept 2017 3:50 PM IST
किम कार्दशियां के चहेतों के लिए बुरी खबर, जल्द बंद हो जाएगा उनका यह शो
X
Kim Kardashian,nude photoshoot,show off,post-baby body, Kim Kardashian , nude photoshoot, dream,

लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी हस्ती क्रिस जेनर ने कहा है कि टीवी शो 'कीपिंग अप विद द कार्दशियंस' जल्द खत्म होने वाला है।

यह भी पढ़ें: OH NO: आखिर ऋतिक ने तोड़ी चुप्पी, दे दिया सलमान को जवाब

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 61 वर्षीया अभिनेत्री वर्ष 2007 से इस रियलिटी शो में अभिनय कर रही हैं और इस शो से जो प्रसिद्धी मिली है, उनके परिवार ने उसका भरपूर आनंद लिया है।

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ, जो राजकुमार राव कर रहे हर किसी से रिक्वेस्ट, वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है यह जल्द ही या थोड़े समय बाद समाप्त होने वाला है। यह ऐसा है, जिसका हमने लंबे समय तक एक परिवार की तरह आनंद लिया।"

यह भी पढ़ें: ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ के सीजन 3 को इस बार लीजा नहीं मलाइका करेंगी जज

क्रिस की बेटी किम कार्दशियां वेस्ट ने यह शो इतने लंबे समय तक चलने पर हैरानी जताई।

-आईएएनएस



Next Story