×

Keerthy Suresh Husband Net Worth: कौन हैं कीर्ति सुरेश के पति और कितने अमीर हैं जानिए सबकुछ

Keerthy Suresh Husband Antony Thattil Net Worth: साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बंधने जा रही हैं शादी के बंधन में चलिए जानते हैं कौन उनके पति और कितने अमीर हैं।

Shikha Tiwari
Published on: 19 Nov 2024 3:11 PM IST
Who is Keerthy Suresh Husband Antony Thattil
X

Keerthy Suresh Husband Antony Thattil Net Worth

Keerthy Suresh Husband Antony Thattil Marriage: साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को प्रोफेशनल लाइफ में आपने बहुत बार दुल्हन बनते हुए देखा होगा। लेकिन अब आप उनको पर्सनल लाइफ में दुल्हन बनते हुए देखेंगे। बता दे कि Keerthy Suresh अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी समारोह का आयोजन 11 और 12 दिसंबर (Keerthy Suresh Marriage) को गोवा में होगा। कीर्ति सुरेश और एंटनी एक-दूसरे को पिछले 15 सालों से डेट कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं कीर्ति सुरेश के पति और कितने अमीर हैं।

कीर्ति सुरेश के पति एंटनी थैटिल कौन हैं (Who is Keerthy Suresh Husband Antony Thattil In Hindi)-

कीर्ति सुरेश और एंटनी थैटिल एक-दूसरे को पिछले 15 सालों से डेट कर रहे हैं। और अब जाकर 2024 में दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बधेंगे। बता दे कि कीर्ति सुरेश के पति एंटनी थैटिल दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। जोकि एस्परोस विंडो सॉल्यूशंस के मालिक हैं। एंटली थैटिल दो कंपनियों के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कीर्ति सुरेश के पति एंटनी काफी ज्यादा सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं।

कीर्ति सुरेश और एंटली थैटिल की लव स्टोरी काफी (Keerthy Suresh Antony Thattil Love Story) रोचक है। कीर्ति सुरेश और एंटनी का रिश्ता उस समय शुरू हुआ जब एक्ट्रेस हाई स्कूल में पढ़ती थी और एंटनी कॉलेज में थे। दोनों एक-दूसरे के साथ 15 साल से रिलेशनशिप में ते और अब अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं। कीर्ति सुरेश और एंटनी थैटिल की शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे।

कीर्ति सुरेश के पति एंटनी थैटिल कितने अमीर हैं (Keerthy Suresh Husband Antony Thattil Net Worth)-

कीर्ति सुरेश के पति एंटनी थोटिल जोकि एक बिजनेसमैन हैं। यदि हम उनके कुल नेटवर्थ की बात करें तो 5-10 करोड़ रूपए के बीच है। तो वहीं कीर्ति सुरेश के यदि हम नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास कुल 41 करोड़ रूपए के करीब तक संपत्ति है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story