×

किस विज्ञापन के बाद केंडल जेनर को लगा जिंदगी ख़त्म, जानिए क्यों हैं नर्वस?

By
Published on: 4 Sept 2017 1:58 PM IST
किस विज्ञापन के बाद केंडल जेनर को लगा जिंदगी ख़त्म, जानिए क्यों हैं नर्वस?
X
ब्लेक ग्रिफिन के साथ फिर दिखी केंडल, विज्ञापन विवाद से नर्वस

लॉस एंजेलिस: मॉडल केंडल जेनर और बास्केटबॉल खिलाड़ी ब्लेक ग्रिफिन को लगातार तीसरी बार एक साथ मलिबु के सोहो स्थित बीच हाउस में देखा गया है, जिससे इन दोनों की डेटिंग की खबरें तेज हो गई हैं।

'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को केंडल और ब्लेक दोनों ही कैजुअल कपड़ों में नजर आए और इस पहले गुरुवार को दोनों ने मलिबु के नोबू में एक साथ भोजन का आनंद लिया। इनके साथ हैली बाल्डविन और चैंडलर पार्सन्स भी थे।

यह भी पढ़ें : अगर आप भूमिकाएं ठुकराते हैं, तो दुश्मन बन जाते हैं : विपिन शर्मा

केंडल और ब्लेक को इससे पहले बुधवार को पश्चिमी हॉलीवुड के रेस्तरां और नाइटक्लब में एक साथ देखा गया था।

वहीं, इससे पहले यह जोड़ी एक साथ 9 अगस्त को एवेन्यू नाइटक्लब में नजर आई थीं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें आखिर क्यों लगा केंडल को कि उनकी जिंदगी हुई खत्म

विवादित पेप्सी विज्ञापन के कारण परेशानी में फंसने के पांच महीने बाद केंडल जेनर ने कहा कि इस वाकये से उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि उनका जीवन अब खत्म हो चुका है। ऐसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, "कीपिंग अप विद कर्दशियंस" शो की 10वीं वर्षगांठ पर बने एक विशेष प्रोमो में उन्हें अपनी बहन और रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां से विज्ञापन के बारे बात करते हुए देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सलमान के साथ काम करना चाहती है यह एक्ट्रेस, पर फिर भी ठुकराया यह प्रपोजल

सुपर मॉडल केंडल ने प्रेमो में कहा, "मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि मेरा जीवन समाप्त हो चुका है।"

किम ने जवाब में कहा, "हां तुमने यह गलती कर दी थी।"

इससे पहले 'वॉच वाट हैपन्स लाइव विद एंडी कोहेन' के दौरान किम ने कहा था कि विवादित विज्ञापन में अभिनय करने के बाद केंडल को काफी बुरा महसूस हो रहा था।

'लिव फॉर द मोमेंट्स एंथम' शीर्षक वाले विज्ञापन में केंडल ने प्रदर्शनकारियों को रोकने वाले पुलिस को एक पेप्सी का केन दिया था और फिर सभी लोगों को एकजुट किया था।



Next Story