×

Kesari Chapter 3 के बारे में Akshay Kumar ने किया अनॉउंस Hari Singh Nalwa की जिंदगी पर होगी आधारित

Kesari 3 Announced: अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर लॉच के दौरान केसरी के तीसरे पार्ट के बारे में किया अनॉउंस

Shikha Tiwari
Published on: 4 April 2025 7:30 AM IST (Updated on: 4 April 2025 7:30 AM IST)
Kesari 3 Story
X

Akshay Kumar Announced Kesari Chapter 3 (Image Credit- Social Media)

Kesari 3 Akshay Kumar: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार में से एक हैं. इस साल अक्षय कुमार की जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं। वो सभी रियल लाइफ पर आधारित थी। जैसे की स्काई फोर्स जिसमें अक्षय कुमार ने कैमियों किरदार प्ले किया था। तो वहीं अब Akshay Kumar जालियावाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम Kesari Chapter 2 है। जिसका ट्रेलर रिलीज रिलीज कर दिया गया है। केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर रिलीज के समय अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 3 के बारे में अनॉउंस कर दिया है।

अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 3 के बारे में किया अनॉउंस ( Akshay Kumar Announced Kesari Chapter 3)-

दिल्ली में अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म Kesari Chapter 2 के बारे में अनॉउंसमेंट कर दी है। ट्रेलर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वहाँ पर अक्षय कुमार, आर.माधवन, अनन्या पांडे और फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी व प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौजूद थे। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने Kesari 3 का भी ऐलान कर दिया है।

अक्षय कुमार ने Kesari Chapter 3 बनाएंगे और यह भी बताया कि यह किस पर आधारित होगी। केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर रिलीज इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता ने कहा कि फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म हरि सिंह नलवा के जीवन पर आधारित होगी। जो सिख साम्राज्य की सेना, सिख खालसा फौज के पहले कमांडर इन चीफ थे।

कौन थे हरि सिंह नलवा जिनपर बनेगी केसरी 3 ( Kesari Chapter 3 Story Who is Hari Singh Nalwa)-

हरि सिंह नलवा एक सिख कमांडर थे। जो महाराजा रणजीत सिंह की सेना में एक सम्मानित नेता थे। उन्होंने कश्मीर, हजारा और पेशावर के गर्वनर के रूप में कार्य किया और अफगानों के खिलाफ अपनी जीत के लिए लोकप्रियता प्राप्त की थी। वास्तव में हरि सिंह नलवा ने खैबर दर्रे के माध्यम से पंजाब में अफगानों के आक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो ऐतिहासिक रूप से विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा भारत में प्रवेश करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला प्रमुख मार्ग है। इन्हीं की कहानी पर आधारित होगी Akshay Kumar की फिल्म Kesari Chapter 3 की कहानी

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story