TRENDING TAGS :
Kesari Chapter 2 Teaser: कुछ लड़ाईयां हथियारों पर नहीं लड़ी जाती, केसरी चैप्टर 2 का टीजर जारी
Kesari Chapter 2 Teaser Review: अक्षय कुमार और आर माधव की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का टीजर किया गया रिलीज जानिए कैसा है फिल्म का टीजर
Keshari Chapter 2 Teaser (Image Credit- Social Media)
Kesari Chapter 2 Teaser: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे कीफिल्म केसरी चैप्टर 2 की आधिकारिक घोषणा केसरी फिल्म के 6 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार और निर्मताओं द्वारा की गई है। जो एक ताजा कहानी के साथ 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म केसरी का सीक्वल है। अक्षय कुमार ने Kesari Chapter 2 का एक प्रोमो वीडियो शेयर कर बताया था कि केसरी चैप्टर 2 का टीजर 24 मार्च 2025 को रिलीज किया जाएगा। तो वहीं आज एक इवेंट के दौरान केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कैसा है केसरी चैप्टर 2 का टीजर
केसरी चैप्टर 2 टीजर रिव्यू (Kesari Chapter 2 Teaser Review In Hindi)-
केसरी चैप्टर 2 का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। अपने पूर्ववती संस्करण जिसमें सारागढ़ी की लड़ाई को दिखाया गया था। Kesari Chapter 2 में इसके विपरीत दर्शकों को भारत के इतिहास की एक और महत्वपूर्ण घटना 1919 के जालियावाला बाग हत्याकांड की ओल ले जाएगा। यह फिल्म बैरिस्टर सी. शंकरन नायर द्वारा लड़ी गई कानूनी लड़ाई को दर्शाएगा। जिन्होंने इस भयावह त्रासदी के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी।
फिल्म का टीजर काफी बेहतरीन हैं। टीजर ने दर्शकों के मन में एक अलग उत्साह पैदा कर दिया है। जिसको देखने के बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर और फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
केसरी चैप्टर 2 की कहानी क्या है (Kesari Chapter 2 Story In Hindi)-
रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित यह फिल्म भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी.शकरन नायर के साहसी प्रयासों को दर्शाती है। ब्रिटिश अधिकारियों के खिलाफ उनकी अथक लड़ाई भारत के न्याय के संघर्ष की सम्मोहक लेकिन कम चर्चित कहानियों में से एक है। फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार हैं। अक्षय कुमार के साथ, आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया है।