×

Kesari Chapter 2 Trailer: जालियावाला बाग के दर्द को एक बार फिर से उजागर करेगी केसरी चैप्टर 2 ट्रेलर

Kesari Chapter 2 Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर आज कर दिया गया है रिलीज जाने कैसा है फिल्म का ट्रेलर

Shikha Tiwari
Published on: 3 April 2025 12:46 PM IST
Keshari Chapter 2 Trailer Review
X

Keshari Chapter 2 Trailer (Image Credit- Social Media)

Kesari Chapter 2 Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जालियांवाला बाग का ट्रेलर कल यानि 3 अप्रैल को दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया गया है। इस कार्यक्रम में फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार, आर.माधवन और अन्यया पांडे मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही फिल्म के निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल बिंद्रा भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इस खास मौके पर फिल्म निर्देशक करण सिंह त्यागी भी मौजूद रहेंगे। चलिए जानते हैं कैसा केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर

केसरी चैप्टर 2 ट्रेलर रिव्यू (Kesari Chapter 2 Trailer Review In Hindi)-

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) का ट्रेलर आज दिल्ली में भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉच कर दिया गया है। इससे पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। आज फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। यह फिल्म 13 अप्रैल 1919 को हुए जालियांवला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाने वाले बहादुर वकील सर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए दर्द और डर ने दर्शकों को भावुक कर दिया है। बैकग्राउंड में सुनाई दे रही चीखें और दर्द भरी आवाजें सीधे दिल को छू जाती हैं। अब इस कहानी की गहराई को देखने के लिए दर्शकों को पूरी फिल्म देखनी होगी। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के मन में उत्सुकता बढ़ा दी है। अब दर्शकों को फिल्म (Kesari Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार है।



केसरी चैप्टर 2 कब रिलीज होगी ( Kesari Chapter 2 Release Date In Hindi)-

इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और यह पुष्पा पलात और रघु पलात द्वारा लिखी गई किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के बैनर तले किया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story