×

Khatron Ke Khiladi 14 के सेट पर शुरू हुई प्रेम कहानी, इस हसीना को दिल दे बैठे अभिषेक कुमार

Khatron Ke Khiladi 14: शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक कुमार "खतरों के खिलाड़ी 14" की एक हसीना को प्रपोज करते दिख रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 14 July 2024 2:06 PM IST
Khatron Ke Khiladi 14
X

Khatron Ke Khiladi 14 (Photo- Social Media)

Khatron Ke Khiladi 14 Update: कलर्स चैनल पर आने वाला स्टंट बेस्ड रियलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी" अपने अगले सीजन के साथ वापसी करने को तैयार है, अब तो मेकर्स द्वारा आने वाले सीजन की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। जी हां! "खतरों के खिलाड़ी" का 14 वां सीजन 27 जुलाई से कलर्स चैनल पर दस्तक देगा, वहीं इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक कुमार "खतरों के खिलाड़ी 14" की एक हसीना को प्रपोज करते दिख रहें हैं।

खतरों के खिलाड़ी के सेट पर हुआ अभिषेक कुमार को प्यार (Khatron Ke Khiladi 14 Promo)

"खतरों के खिलाड़ी 14" का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अब से सिर्फ कुछ ही दिनों के बाद दर्शक कलर्स चैनल पर इस शो को एंजॉय कर सकेंगे। वहीं मेकर्स भी दर्शकों के बीच शो को लेकर हाइप बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहें हैं, इसी बीच कलर्स चैनल के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर "खतरों के खिलाड़ी 14" का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जो बेहद ही मजेदार है। इस प्रोमो में अभिषेक कुमार टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के लिए अपने दिल की फीलिंग बयां करते दिख रहें हैं। जी हां! प्रोमो को देख तो यही लग रहा है कि अभिषेक कुमार को कृष्णा श्रॉफ से प्यार हो चुका है।


यहां देखें खतरों के खिलाड़ी 14 का प्रोमो (Khatron Ke Khiladi 14 New Promo Viral)

मेकर्स द्वारा जारी किए गए "खतरों के खिलाड़ी 14" के नए प्रोमो के बारे में आपको बताएं तो प्रोमो की शुरुआत अभिषेक कुमार के फ्लर्टिंग से होती है, जिसमें वे कह रहें हैं कि कृष्णा से अच्छी लड़की यहां पर नहीं है, इसके बाद कृष्णा को इंप्रेस करने के लिए अभिषेक शायरी भी सुनाते हैं, वे कहते हैं तुम्हें देखा है मेरा दिमाग हिल गया है और दिल में एक अलग सा फूल खिल गया है, ऐसा लग रहा है मुझे मेरा प्यार मिल गया है।" अभिषेक यहीं नहीं रुकते वह कृष्णा से और फ्लर्ट करते दिख रहें हैं। यहां देखें प्रोमो -

ये एक्टर्स बनें हैं खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा (Khatron Ke Khiladi 14 Contestants)

खतरों के खिलाड़ी 14 में एक से एक बेहतरीन एक्टर्स अपने डर का सामना करते दिखाई देंगे। जी हां! शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, नियति फतनानी, करणवीर मेहरा, आसिम रियाज, निमृत कौर, शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजन जैसे एक्टर्स नजर आयेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार "खतरों के खिलाड़ी 14" के टॉप 3 फाइनलिस्ट कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजन और करणवीर मेहरा हैं। बताते चलें कि खतरों के खिलाड़ी 14 को 27 जुलाई से शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर देख सकते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story