Khatron Ke Khiladi 15 कब होगा शुरू, कितने बजे कलर्स पर होगा प्रसारित, आ गई अपडेट

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी 15 के टेलीकास्ट की डेट पता चल चुकी है, आइए जानते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 5 April 2025 9:56 AM IST
Khatron Ke Khiladi 15
X

Khatron Ke Khiladi 15 (Photo- Social Media) 

Khatron Ke Khiladi 15 Start Date: खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, पिछले कई महीनों से खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन यानी कि 15वें सीजन को लेकर नई-नई अपडेट सामने आ रही है, जी हां! दरअसल उन स्टार्स के नाम सामने आ रहें हैं, जिन्हें खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया जा रहा है, वहीं अब इस शो से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे, दरअसल खतरों के खिलाड़ी 15 के टेलीकास्ट की डेट पता चल चुकी है, आइए जानते हैं।

खतरों के खिलाड़ी 15 कब होगा शुरू (Khatron Ke Khiladi 15 Kab Shuru Hoga)

रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी को दर्शक बहुत प्यार देते हैं, लगभग हर सीजन में एक से एक चौंकाने वाले स्टंट रहते हैं, जिसे देख दर्शक कांप उठते हैं, बढ़ते सीजन के साथ ही खतरा भी दोगुना होता जा रहा है, एक से एक खतरनाक स्टंट को परफॉर्म करने के बाद ही कोई भी खिलाड़ी इस शो का विनर बनता है, बता दें कि पिछले सीजन यानि कि खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर करणवीर मेहरा बनें थे। वहीं अब इस सीजन की तैयारी जोर शोर से शुरू हो चुकी है।


खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक यह टीवी पर जुलाई महीने में दस्तक देगा, जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 27 जुलाई से खतरों के खिलाड़ी 15 कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, दर्शक इसे रात 9:30 बजे यानी कि प्राइम टाइम पर देख सकेंगे। वहीं मई महीने में शो की टीम विदेश के लिए रवाना होगी, जहां शूटिंग की जाएगी, हालांकि अब तक शूटिंग लोकेशन को लेकर जानकारी नहीं मिली है।

ये कंटेस्टेंट्स बनेंगे KKK 15 का हिस्सा (Khatron Ke Khiladi 15 Contestants)

खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अब तक कई सेलेब्स को अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन अब देखना ये होगा कि इनमें से किसे दर्शक स्टंट करते हुए देख पाएंगे। वहीं अविनाश मिश्रा, ईशा मालवीय, दिग्विजय राठी, सिद्धार्थ निगम, चुम दरांग जैसे सेलेब्स के नाम ऑलमोस्ट कंफर्म हैं, इनके साथ मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, रजत दलाल, शगुन पांडे, गुलकी जोशी, गौतम गुलाटी, सुरभि ज्योति जैसे जाने माने सेलेब्स को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story