×

Bhojpuri Naya Gana: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार ने आकांक्षा पुरी से मांगा चुम्मा, वायरल हो गया वीडियो

Bhojpuri Naya Gana: खेसारी लाल यादव का नया धमाकेदार गाना "चुम्मा चुम्मा" (Chumma Chumma Bhojpuri Video) रिलीज हो गया है, जो दर्शकों के बीच छा गया है|

Shivani Tiwari
Published on: 9 Oct 2024 3:45 PM IST
Bhojpuri Naya Gana: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार ने आकांक्षा पुरी से मांगा चुम्मा, वायरल हो गया वीडियो
X

Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपने नए गाने के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचाए रहते हैं, जी हां! हर दूसरे तीसरे दिन खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज होता है और रिलीज होते ही ट्रेंड करने लग जाता है। आज फिर खेसारी लाल यादव का नया धमाकेदार गाना "चुम्मा चुम्मा" (Chumma Chumma Bhojpuri Video) रिलीज हो गया है, जो दर्शकों के बीच छा गया है, आइए आपको भी खेसारी लाल यादव का नया म्यूजिक वीडियो दिखाते हैं।

खेसारी लाल-आकांक्षा पुरी का हॉट वीडियो (Khesari Lal Yadav And Akanksha Puri Hot Video)

खेसारी लाल यादव का नया म्यूजिक वीडियो "चुम्मा चुम्मा" (Chumma Chumma Bhojpuri Song) आज रिलीज हो गया है, और रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही यूट्यूब पर ट्रेंड भी करने लगा है। जी हां! खेसारी का नया गाना "चुम्मा चुम्मा" (Chumma Chumma Video) बेहद धमाकेदार है, जो भी इस गाने (Bhojpuri 2024 Songs) को सुन रहा है वही इस गाने का दीवाना बन गया है। गाने की बीट से लेकर म्यूजिक और डांस सब कुछ परफेक्ट है।


खेसारी लाल यादव के साथ "चुम्मा चुम्मा" (Khesari Lal Yadav New Song) गाने में हॉट अभिनेत्री आकांक्षा पुरी नजर आ रहीं हैं। आकांक्षा पुरी की हॉट अदाओं के दर्शक दीवाने बन चुके हैं, वहीं जिस तरह से उन्होंने अपनी कमरिया मटकाई है दर्शक उनकी हॉट कमर से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहें हैं। खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की गाने में एनर्जी देखते बन रही है, दर्शक इस गाने को सुन झूमने पर मजबूर हो गए हैं। "चुम्मा चुम्मा" भोजपुरी गाने को बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी पर फिल्माए गए गाने "चुम्मा चुम्मा" को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है, जो कि आने वाली फिल्म "राजा राम" ( Raja Ram Bhojpuri Film) का आइटम नंबर है। ये गाना अभी कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुआ है और 1 मिलियन से अधिक बार इसे देखा जा चुका है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story