×

Bhojpuri Naya Gana: सपना चौहान को गोदी में उठा खेसारी ने किया खूब रोमांस, वायरल हो गया वीडियो

Bhojpuri Naya Gana: खेसारी लाल यादव बैक टू बैक अपने नए गाने रिलीज करते हैं, वहीं अब फिर उनका एक नया वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर गर्दा उड़ाए हुए हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 6 July 2024 6:48 PM IST
Khesari Lal Yadav New Song
X

Khesari Lal Yadav New Song (Photo- Social Media)

Khesari Lal Yadav New Song: अभिनेता खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार कहलाते हैं। खेसारी का नाम यूं ही ट्रेंडिंग स्टार नहीं पड़ा, बल्कि इसके पीछे की अपनी एक खास वजह है। जी हां! दरअसल खेसारी लाल के सभी गाने और फिल्में सोशल मीडिया पर अधिकतर ट्रेंड करते रहते हैं, इस वजह से भोजपुरी के इस अभिनेता का नाम ट्रेंडिंग स्टार पड़ चुका है। खेसारी लाल यादव बैक टू बैक अपने नए गाने रिलीज करते हैं, वहीं अब फिर उनका एक नया वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर गर्दा उड़ाए हुए हैं।

खेसारी के नए गाने धनी तोहार धन ने मचाया बवाल

खेसारी लाल यादव पिछले कुछ दिनों से अपने नए गाने "धनी तोहार धन" को लेकर सुर्खियों में बनें थे, फैंस खेसारी के इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं अब जब ये गाना रिलीज हो गया है तो दर्शकों का क्रेज देखते बन रहा है। खेसारी का ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा चुका है, फैंस इस गाने को बार-बार सुन रहें हैं, बहुत ही धमाकेदार गाना है।


सपना चौहान संग रोमांटिक हुए खेसारी लाल यादव

"धनी तोहार धन" गाना जबरदस्त बवाल काट रहा है, वहीं अब तो फैंस इस गाने पर रील बनाने में भी जुट चुके हैं। बता दें कि खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में भोजपुरी अभिनेत्री सपना चौहान नजर आ रहीं हैं। दोनों की हॉट केमिस्ट्री ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया है।

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा गाना

खेसारी लाल यादव और सपना चौहान का नया गाना "धनी तोहार धन" यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस जबरदस्त गाने को खेसारी लाल यादव के साथ ही शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है, लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि पवन पाल वीडियो के डायरेक्टर हैं। "धनी तोहार धन" गाना जल्द ही वन मिलियन व्यूज पूरे करने वाला है। इस गाने को आप खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story