×

Bhojpuri New Song: खेसारी लाल यादव ने एक्ट्रेस मेघा श्री को जबरन किया किस, वीडियो हुआ वायरल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव एक तरह जहां अपनी फिल्म "संघर्ष 2" को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर उनका एक के बाद एक गाना रिलीज हो रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 4 May 2023 9:03 PM IST
Bhojpuri New Song: भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव एक तरह जहां अपनी फिल्म "संघर्ष 2" को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर उनका एक के बाद एक गाना रिलीज हो रहा है। बीते दिन उनका गाना "ललका टी-शर्टवा" रिलीज हुआ था, जिसने जबरदस्त धमाल मचाया हुआ है और आज फिर सुपरस्टार का एक नया गाना रिलीज हो गया है।

रिलीज हुआ खेसारी का नया गाना "जान लेबे का रे पतरकी"

खेसारी लाल यादव का हर दूसरे-तीसरे दिन पे एक नया गाना रिलीज होता है, वहीं आज उनका एक और धमाकेदार गाना "जान लेबे का रे पतरकी" रिलीज कर दिया है, जो आते ही छा गया है। इस गाने में खेसारी लाल यादव भोजपुरी एक्ट्रेस मेघा श्री संग इश्क लड़ाते नजर आ रहें हैं। मेघा श्री जहां खेसारी लाल यादव से दूर भाग रहीं हैं वहीं अभिनेता कभी उन्हें फ्लाइंग किस दे रहें हैं तो कभी उन्हें छेड़ रहें हैं। इस वीडियो सॉन्ग में दोनों ने अपनी जबरदस्त कमरिया भी हिलाई है।

खेसारी लाल यादव ने गाया गाना

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह संग मिलकर इस गाने को अपनी आवाज दी है। वहीं इसे विजय चौहान ने लिखा और म्यूजिक शेखर शर्मा ने कंपोज किया है। बता दें कि यह गाना खेसारी की आने वाली फिल्म "अपराधी" का है।

खेसारी लाल यादव फिल्म "अपराधी"

खेसारी लाल यादव की फिल्म "अपराधी" का ट्रेलर काफी समय पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है। जहां एक तरह दर्शक फिल्म का इंतजार कर रहें हैं, वहीं आज फिल्म का धांसू गाना रिलीज किया गया है, जो अभी से ही छा लोगों के बीच छा गया है। गाने तो ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहें हैं। बताते चलें कि इस फिल्म में खेसारी के अलावा मेघा श्री और रक्षा गुप्ता लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन शेखर शर्मा ने किया है, जबकि Daksha फिल्म इंडिया प्रोडक्शन हाउस द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story