×

Parth-Khushali Kumar: क्या!! खुशाली कुमार संग शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं पार्थ समथान

Parth Samthaan and Khushali Kumar: खबरें हैं कि अभिनेत्री और सिंगर खुशाली कुमार जाने माने अभिनेता पार्थ समथान संग शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि इस वायरल हो रही खबर की क्या सच्चाई है।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 19 Oct 2023 3:50 PM IST
Parth-Khushali Kumar: क्या!! खुशाली कुमार संग शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं पार्थ समथान
X

Parth Samthaan and Khushali Kumar (Photo- Social Media)

Parth Samthaan and Khushali Kumar: मनोरंजन जगत से अक्सर ही कुछ ना कुछ हैरान कर देने वाली खबरें सामने आती रहती हैं। हालांकि कई बार ये खबरें सच साबित होती हैं, तो कई बार महज अफवाहें बनकर रह जाती हैं। इसी बीच आज फिर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन सोशल मीडिया पर हल्ला मचा गया है। जी हां!! खबरें हैं कि अभिनेत्री और सिंगर खुशाली कुमार जाने माने अभिनेता पार्थ समथान संग शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि इस वायरल हो रही खबर की क्या सच्चाई है।

जल्द शादी करेंगे खुशाली और पार्थ

गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार इस समय अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं हैं। वहीं इसी बीच उन्हें लेकर खबरें आने लगीं कि खुशाली बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं। अभिनेत्री खुशाली का नाम पॉपुलर एक्टर पार्थ समथान के साथ जोड़ा जा रहा है, लंबे समय से चर्चा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल अपने रिश्ते को एक कदम आगे लेकर जाना चाहता है। पार्थ और खुशाली की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं और यही चर्चा हो रही है कि पार्थ और खुशाली बहुत जल्द अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर सकते हैं।




खुशाली कुमार ने बताया सच

पार्थ समथान और खुशाली कुमार की शादी की अफवाहों ने तुल पकड़ा ही था कि खुशाली कुमार ने बिना देर किए ही अपने रिश्ते का सच बता दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुलासा कर दिया कि उनकी और पार्थ की शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है। खुशाली कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में अपने और पार्थ की शादी से जुड़ा आर्टिकल शेयर किया और इसके साथ ही इन खबरों को गलत बताते हुए लिखा है, "मुझे रूमर्स पसंद है। मुझे हमेशा ही अपने बारे में कुछ अमेजिंग चीजें पढ़ने को मिलती है, जो मैं कभी जानती भी नहीं।" इसी के साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फेक न्यूज लिखा दिखाई दे रहा है। खुशली के इस पोस्ट से तो यह साफ हो गया है कि एक्ट्रेस और पार्थ की शादी की खबरें महज अफवाहें थीं।




एकसाथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं खुशाली और पार्थ

बताते चलें कि पार्थ समथान और खुशाली कुमार एक साथ म्यूजिक वीडियो "पहले प्यार का पहला गम" में काम कर चुके हैं। पर्दे पर दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। वहीं इसी दौरान यह भी खबरें आईं थीं कि इस गाने की शूटिंग के दौरान ही खुशाली और पार्थ एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और तभी से दोनों डेट भी कर रहें हैं। इसके बाद दोनों ने "धोखा" म्यूजिक वीडियो में भी एकसाथ काम किया था। वैसे खुशाली ने शादी वाली खबरों से तो पर्दा उठा दिया, लेकिन पार्थ को डेट करने को लेकर अभी कुछ रिएक्शन नहीं दिया है। यहां तक की पार्थ भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।







Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story