×

Loveyapa Movie: जुनैद खान-खुशी कपूर की लवयापा निकली रीमेक, इस साउथ फिल्म को किया गया कॉपी

Loveyapa Movie: चलिए बताते हैं कि जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा किस साउथ फिल्म की कॉपी है।

Shivani Tiwari
Published on: 12 Jan 2025 3:29 PM IST
Loveyapa Movie Update
X

Loveyapa Movie Update

Loveyapa Movie Update: आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी नई फिल्म Loveyapa के जरिए दर्शको का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, वहीं जुनैद खान के साथ इस फिल्म में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नजर आने वालीं हैं। खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म लवयापा का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे मिला जुला रिस्पॉन्स मिला, वहीं अब पता चला है कि Loveyapa मूवी साउथ की फिल्म का रीमेक है, चलिए डिटेल में बताते हैं कि जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा किस साउथ फिल्म की कॉपी है।

साउथ फिल्म की कॉपी है लवयापा मूवी (Loveyapa is Remake of This South Film)

जुनैद खान और खुशी कपूर अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म loveyapa के प्रमोशन में जुट चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर दो दिन पहले ही लॉन्च किया गया था, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। ट्रेलर की बात करें तो इसे देख पता चल रहा है कि इसमें Gen Z की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। वहीं ट्रेलर सामने आते ही इस बात की भी चर्चा होने लग गई है कि ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म का रीमेक है, जी हां! कहा जा रहा है कि Loveyapa साउथ फिल्म लव टुडे की कॉपी है।


Loveyapa का ट्रेलर देखते ही दर्शको को पता चल गया है कि ये फिल्म साउथ की लव टुडे की कॉपी है, इस वजह से कुछ दर्शक नाराजगी भी जता रहें हैं। बता दें कि लव टुडे फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था, जिसमें डायरेक्टर और एक्टर प्रदीप के साथ रवीना रवि लीड रोल में थे।

कब रिलीज हो रही है लवयापा (Loveyapa Release Date)

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा की बात करें तो इसमें आशुतोष राणा और किकू शारदा जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लव टुडे फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था, वहीं अब देखना होगा कि Loveyapa को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story