TRENDING TAGS :
Kick 2 Cast: सलमान खान की फिल्म किक 2 की कास्ट और शूटिग पर आया अपडेट
Kick 2 Movie Update: सलमान खान की चर्चित फिल्म किक 2 की शूटिंग और फिल्म की कास्ट पर अपडेट आया है, चलिए जानते हैं कब से शुरू होगी किक 2 की शूटिंग
Kick 2 Movie Cast Update (Image Credit- Social Media)
Kick 2 Movie Update: सलमान खान लंबे समय से प्रतीक्षित सीक्वल के साथ प्रशंसकों को आश्चर्यचकितत करने के लिए तैयार हैं। वह वर्तमान में निर्देशक एआर मुरूगादॉस की एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंकदर की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म ईद के अवसर पर यानि 2025 में रिलीज होने जा रही है। इन सबके बीच सलमान खान (Salman Khan) की एक और फिल्म चर्चे में हैं किक 2 जिसपर अब जाकर अपडेट आया है।
सिंकदर मूवी के बाद किक 2 की शूटिंग करेंगे सलमान खान (Salman Khan Kick 2 Shooting Start After Sikandar Movie)-
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान सिंकदर मूवी के रिलीज के बाद किक 2 (Kick 2) की तैयारी शुरू कर देंगे। 2014 की हिट किक के इस सीक्वल की मांग सालों से हो रही थी और आखिरकार ये फिल्म बन ही गई है। साजिद नाडियाडवाला ने पहली किस्त के साथ निर्देशन में कदम रखा था और उम्मीद है कि वे सीक्वल के लिए भी निर्देशक के रूप में वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स कि मानें तो Kick 2 में एक बार फिर से लीड रोल में बतौर एक्ट्रेस के तौर पर जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में वापसी करेंगी और फिल्म में कुछ और कलाकार भी शामिल किए जा सकते हैं।
तो वहीं निर्माताओं ने इस साल जून और अगस्त के बीच किक 2 (Kick 2) की शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई है। सलमान खान पहली फिल्म के अपने लोकप्रिय किरदार डेविल के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीक्वल एक्शन,स्टाइल और सलमान खान के खास आकर्षण से भरपूर एक हाई-एनर्जी एंटरटेनर होने का वादा करती है। अगर सबकुछ योजना के अनुसार हुआ तो, यह फिल्म अगले साल 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
किक 2 के आने से पहले सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिंकदर दुनियाबर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर ने ही दर्शकों के दिलों में एक रोमांच पैदा कर दिया है। किक 2 को लेकर साजिद .ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि ये फिल्म पहले की तुलना में और भी बेहतर और बड़ी साबित हो।